कौशाम्बी15मई24*धूमधाम से मनाया गया हजरत सैय्यद बाबा का सालाना उर्स*
*टेढ़ी मोड़ कौशाम्बी* सिराथू तहसील के अंतगर्त झंडापुर गाँव मे हजरत सैय्यद बाबा का उर्स मुबारक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सालाना उर्स का आयोजन 11और 12 मई को अकीदत और एहतेराम के साथ मनाया गया। सुबह मजारे पाक का गुस्ल एव चादर पोशी व कुरआन ख्वानी से शुरू हुआ। उर्स देर रात नातिया व तकरीर के साथ खत्म हुआ। दिन भर भारी संख्या में जायरीनों का बाबा के मजार पर आना जाना लगा रहा। भारी संख्या में लोगों ने मन्नतें मांगीं और फातेहा पढ़ा। इस दौरान भारी संख्या में लोग शामिल हुए।और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए जियारत का सिलसिला शनिवार से रविवार की शाम तक चला।
हजरत सैय्यद बाबा के उर्स में अकीदत मंदों की भीड़ बढ़ती रही। इसके भारी संख्या में हिंदू और मुसलमानों के उर्स में मौजूद लोग शिरकत करने से गंगा जमुनी तहजीब का मरकज बना रहा । बाबा के मजार पर एक ओर जहां भारी संख्या में मुसलिमों की भागीदारी होती है तो वही हिंदू आस्थावानों की गिनती भी कम नहीं होती। और देर रात महफिले शमा का कार्यक्रम शुरू रहा। उर्स के दौरान मोहम्मद अख़्तर प्रधान झंडापुर, मोहम्मद वैश, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद अख्तर(अध्यक्ष), मोहम्मद अहमद(अध्यक्ष), तमजीद अहमद, मो. अलीम, इफ्तिखार अहमद।,नियमत उल्ला प्रधान भटपुरवा। आदि के देख रेख मे उर्स संपन्न हुआ।
More Stories
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखीमपुर खीरी19अक्टूबर25*डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीपावली पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं।