कौशाम्बी15अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[15/10, 8:46 pm] +91 96216 39625: *ग्राम प्रधान पति पर प्राण घातक हमला एडीजी से शिकायत*
*दो दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में दर्ज है पूर्व प्रधान पर मुकदमा*
*कौशाम्बी।**सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली डांडी गांव निवासी सतीश कुमार सिंह पुत्र राम प्रसाद सिंह की पत्नी कविता सिंह वर्तमान ग्राम प्रधान है। वर्तमान में कनैली ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पति होने के नाते ग्राम पंचायत के कार्यो का प्रतिनिधित्व प्रधान पति सतीश देख रहे हैं लेकिन उनके कार्यो में लगातार बाधा डाली जा रही है। 09 अक्टूबर 2024 की रात्रि लगभग 7:30 बजे प्रधान पति की बंद पड़ी आरा मशीन के पास राजेश कुमार पासी पुत्र छोटेलाल वा द्वारिका प्रसाद पासी पुत्र महादेव पासी गाली – गलौज कर प्रधान पति को ललकार रहे थे। लोगों के बीच हमलावर कह रहे थे कि सतीश कुमार सिंह मिल जाए तो उसकी हत्या करनी है। यह बात लोगों को जानकारी मिली तो उन्होंने हमलावरों को समझाने का प्रयास किया। बात प्रधान पति तक पहुँची अराजकता की हद हो गयी कि डेढ़ दो घंटे तक हमलावर प्रधान पति को खोज कर हत्या करने का प्रयास करते हुए ललकारते रहे। इसी बीच बंद पड़ी आरा मशीन के पास प्रधान पति पहुंच गए जिस पर उपरोक्त दोनों हमलावर ने प्रधान पति पर हमले का प्रयास किया। प्रधान पति को पकड़ के दोनों लपट गए और जमीन पर उन्हें पटक दिया। इसी लपटी लपटा में हमलावर राजेश भी जमीन में गिर गया। भीड़ बढ़ती देख दोनों हमलावर फिर मिलने के बाद हत्या करने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए हैं।
प्रधान पति ने एडीजी प्रयागराज को प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि कनैली गांव के एक दबंग पूर्व प्रधान रंजिश रखते हैं और लगातार वह प्रधानी में कमीशन के रूप में गुंडा टैक्स की मांग करते हैं। उन्हें गुंडा टैक्स देने से प्रधान पति ने इनकार कर दिया। बताया जाता है कि पूर्व प्रधान पुराने अपराधी हैं। इन पर दो दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। दिए गए शिकायती पत्र के मुताबिक यह संगठित अपराध का संचालन करते हैं और लोगों से गुंडा टैक्स की वसूली करते हैं। आरोप है कि क्षेत्र में पूर्व प्रधान का अपराधियों का बड़ा गिरोह है जिससे यह अपराध करवाते हैं और अपराध के धन से यह मालामाल होते हैं। आरोप है कि पूर्व प्रधान हत्या करने का लगातार प्रयास करते हैं। कई बार इसके पहले भी प्रधान पति की हत्या के प्रयास हो चुके हैं। प्रधान पति जान बचाकर भाग रहा है। प्रधान पति पर हमले के बाद उक्त पूर्व प्रधान ने थाना पुलिस पर दबाव बनाकर के प्रधान पति पर अनुसूचित जाति की धारा गाली – गलौज मारपीट का झूठा मुकदमा हमलावर राजेश पासी की ओर से दर्ज करा दिया है। झूठ तरीके से हमलावर राजेश पासी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की उच्च स्तरीय जांच करा कर मुकदमा समाप्त कराए जाने और हत्या करने की साजिश रचने वाले पूर्व प्रधान और हत्या का प्रयास करने वाले हमलावरों राजेश कुमार पासी और द्वारका प्रसाद पासी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके इनकी गिरफ्तारी कराए जाने की मांग प्रधान पति ने एडीजी प्रयागराज से की है।
[15/10, 9:08 pm] +91 99194 75893: *आधार कार्ड को एडिट कर पुलिस ने नाबालिग बालिका को बना दिया बालिंग*
*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर 1 जून को युवक अपने साथ भगा ले गया और युवक उसे साथ लेकर अपने रिश्तेदारी में इधर-उधर घूमता रहा बाद में बालिका बरामद हो गयी परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया आधार कार्ड से लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रमाण पत्र के जन्मतिथि के आधार पर बालिका नाबालिग है लेकिन पुलिस ने आधार कार्ड को एडिट करके बालिका को बालिंग बना दिया इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि को थाना पुलिस ने मानने से इनकार कर दिया और बालिका को ले जाने वाले युवक को विवेचक ने इस गम्भीर आरोप से मुक्ति दे दी बालिका की फोटो सहित युवक और उसके साथियों ने सोशल मीडिया में फोटो वायरल कर बालिका के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया मामला बाल कल्याण समिति तक पहुंचा तो बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लिया और साइबर थाना प्रभारी को पत्र लिखकर मामले में 5 दिवस में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया बालिका के गायब होने को 4 महीने बीत जाने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी युवक पर थाना पुलिस ने किसी प्रकार के कार्यवाही नहीं की जिससे बालिका के परिवार के लोग परेशान हैं और बाल कल्याण समिति से लेकर पुलिस अधिकारियों तक शिकायती पत्र देकर आरोपी युवक पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं आधार कार्ड को एडिट कर बालिका की उम्र बढ़ाए जाने के मामले और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रमाण पत्र में जन्मतिथि को मानने से इंकार करने के मामले में यदि थाना पुलिस और विवेचक के कारनामे पर पुलिस अधिकारियों ने जांच कराई तो थाना पुलिस और विवेचक की मुसीबत बढ़ना तय है
[15/10, 9:08 pm] +91 99194 75893: *डीएपी की कालाबाजारी रोकने पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन*
*कौशाम्बी* भारतीय किसान संघ के बैनर तले मंगलवार को किसानों ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए कहा है कि डीएपी की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराई जाए एवं नहरों की सिल्ट सफाई तथा टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाए घोड़ रोज एवं निराश्रित पशुओं से फसल के नुकसान को बचाया जाए इस मौके पर अशर्फीलाल कुशवाहा संजीव कुमार पप्पू सिंह सुरेश प्रसाद प्रवीण पुरुषोत्तम सिंह संतोष कुमार सुभाष चंद्र सतीश कुमार लल्लू सिंह वीरेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे
[15/10, 11:05 pm] +91 89577 51550: *आशा एवं आशासंगिनी कर्मचारी संगठन ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन*
*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर में सोमवार को अपनी 10सूत्रीय मांगों को लेकर आशा एवं आशा संगिनी सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री एवं सूबे के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन सौपा है अवगत कराते चले कि भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में एक साथ ज्ञापन दिया जा रहा है। देश में ग्यारह लाख आशा वर्कर्स एवं एक लाख आशा संगिनी कार्यरत है। ज्ञापन के माध्यम से देश के मुखिया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग किया है कि आशा वर्कस को राज्य कर्मचारी घोषित करते हुए न्यूनतम वेतन 18000 रूपया तथा संगिनी को 24000 हजार रूपया प्रति माह वेतन भुगतान सुनिश्चित करें। आशा को महीने में 20 दिन के बजाय 30 दिन का कार्य दिया जाए।इनका निशुल्क बीमा तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर 15 लाख का भुगतान किया जाये।
रिटायरमेन्ट पर 10 लाख का भुगतान हो।उम्र बन्धन हटाते हुए योग्यता धारी संगिनी को एएनएम पद पर पदोन्नति किया जाये एवं इनको सुपरवाइजर का दर्जा प्रदान किया जाये टेबलेट व लेपटॉप की सुविधा प्रदान किया जाये।ज्ञापन देने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष आशा संगिनी रहनुमा बानो सुमन प्रजापति राम सवारी संतरा देवी अनीता देवी रीता देवी शिव शांति देवी सुलेखा देवी रेखा देवी कुसुम देवी रीता यादव सीता देवी उषा देवी ममता पाल रेखा कैथवास मंजू अग्रहरि सीमा देवी सरला देवी कलावती शिल्पा सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। *पत्रकार उत्तम मिश्रा अखण्ड भारत संदेश* *8957751550*
[15/10, 11:09 pm] +91 89577 51550: *परिवार रजिस्टर की नकल के लिए दौड़ रहा है गरीब*
*कौशांबी* मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव का मिथिलेश कुमार पुत्र सूबेदार परिवार रजिस्टर की नकल पाने के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय मंझनपुर का चक्कर लगा रहा है 8 अक्टूबर को एडीओ पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया लेकिन उसके बाद भी एक सप्ताह बीत जाने के बाद पीड़ित किसान को परिवार रजिस्टर की नकल नहीं मिल सकी है बताया जाता है कि जिम्मेदारों के दबाव में परिवार रजिस्टर की नकल किसान को नहीं दी जा रही है जिससे किसान परेशान है
[15/10, 11:14 pm] +91 89577 51550: *गणेश और मुकुट पूजन से रामलीला महोत्सव का शुभारंभ*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा के गांधी चबूतरा मैदान पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री राम की जीवन गाथा के रूप में 34 वाँ रामलीला व दशहरा महोत्सव का मंचन शुरू हो गया।
गणेश ,मुकुट पूजन के यजमान मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य रहे हैं ।पूजन पंडित शिवराम मिश्रा द्वारा विधि विधान से मंत्रोचारण के साथ धनुष, मुकुट पूजन आरती कर राम लीला का शुभारंभ किया गया है मुख्य अतिथि धर्मराज मौर्य ने कहा कि भगवान श्री राम के आदर्शों का अनुशरण करें तथा उनके जीवन से प्रेरणा लें। पूजन के बाद गांधी चबूतरे( रामलीला मैदान ) पर सजे आकर्षक मंच पर रामलीला मंडली ( शेषराज बाबा रामलीला कमेटी ख़ेसहा फतेहपुर)के कलाकारों ने नारद मोह के मंचन से भव्यता प्रदान की है वहीं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चेयर मैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि नगर पंचायत अझुवा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला कमेटी अझुवा उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर दिन मंगलवार से 24 अक्टूबर दिन गुरुवार तक रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है नगर पंचायत अझुवा में 21और 22 अक्टूबर को विशाल मेले का आयोजन होगा जिसे देखने के लिए दूर दराज से दर्शक पहुंचकर रामलीला, रोशनी कमेटी का उत्कृष्ट प्रदर्शन, विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियों , एवं अद्भुत झूलों का प्रदर्शन देखेंगे।इस अवसर पर शंकर लाल केसरवानी,विपिन मोदनवाल,अरविंद केसरवानी,फूल चंद्र केसरवानी,शिव प्रताप मौर्य,ननका सभासद,रामबाबू मोदनवाल सभासद ,पंकज मौर्य,सुरेश केसरवानी,संजय केसरवानी,नरसिंह यादव सहित सैकड़ों गणमान्य लोग एवम आमजन मानस मौजूद रहे।
[15/10, 11:28 pm] +91 81156 50600: *गणेश और मुकुट पूजन से रामलीला महोत्सव का शुभारंभ*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा के गांधी चबूतरा मैदान पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री राम की जीवन गाथा के रूप में 34 वाँ रामलीला व दशहरा महोत्सव का मंचन शुरू हो गया।
गणेश ,मुकुट पूजन के यजमान मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य रहे हैं ।पूजन पंडित शिवराम मिश्रा द्वारा विधि विधान से मंत्रोचारण के साथ धनुष, मुकुट पूजन आरती कर राम लीला का शुभारंभ किया गया है मुख्य अतिथि धर्मराज मौर्य ने कहा भगवान श्री राम के आदर्शों का अनुशरण करें तथा उनके जीवन से प्रेरणा लें। पूजन के बाद गांधी चबूतरे( रामलीला मैदान ) पर सजे आकर्षक मंच पर रामलीला मंडली ( शेषराज बाबा रामलीला कमेटी ख़ेसहा फतेहपुर)के कलाकारों ने नारद मोह के मंचन से भव्यता प्रदान की है वहीं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चेयर मैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया नगर पंचायत अझुवा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला कमेटी अझुवा उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर दिन मंगलवार से 24 अक्टूबर दिन गुरुवार तक रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है नगर पंचायत अझुवा में 21और 22 अक्टूबर को विशाल मेले का आयोजन होगा जिसे देखने के लिए दूर दराज से दर्शक पहुंचकर रामलीला, रोशनी कमेटी का उत्कृष्ट प्रदर्शन, विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियों , एवं अद्भुत झूलों का प्रदर्शन देखेंगे।इस अवसर पर शंकर लाल केसरवानी,विपिन मोदनवाल,अरविंद केसरवानी,फूल चंद्र केसरवानी,शिव प्रताप मौर्य,ननका सभासद,रामबाबू मोदनवाल सभासद ,पंकज मौर्य,सुरेश केसरवानी,संजय केसरवानी,नरसिंह यादव सहित सैकड़ों गणमान्य लोग एवम आमजन मानस मौजूद रहे।
[15/10, 11:35 pm] +91 89577 51550: *ससुरालियों पर पुत्री की हत्या का परिजनों ने लगाया आरोप*
*कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से की शिकायत*,
*कौशाम्बी* जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव में ससुरालियों ने अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है। थाने में शिकायत के बावजूद कहीं भी कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार में एसपी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
करारी थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के नेतानगर मोहल्ले के रहने वाले सुरेश ने बताया कि वह अपनी पुत्री माया देवी की शादी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव के रहने वाले मुकेश पुत्र ओमप्रकाश के साथ किया था। जिसके दो मासूम बच्चे भी हैं। पीड़ित ने बताया कि उसके दामाद और दामाद के पिता ओमप्रकाश शराबी व नशेड़ी किस्म के व्यक्ति हैं, जो आये दिन मेरी पुत्री माया देवी को मारपीट व गाली-गलौज व उत्पीड़न करते थें।आरोप है कि उक्त आरोपियो ने मिलकर बीती रात उनकी पुत्री के साथ मारपीट किया तथा गले में फॉसी का फन्दा लगाकर जान से मार दिया। थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ित परिवार ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*