कौशाम्बी15अक्टूबर23*बम्हरौली के रामकिशुन ने चीता को पछाड़कर बने दंगल चैंपियन*
*पहलवानों ने कला का प्रदर्शन कर दंगल प्रेमियों का जीता दिल*
*टेढ़ीमोड़ कौशाम्बी* सिराथू तहसील के हिसामपुर परसखी में नवयुवक मंगलदल के अध्यक्ष अमरीश मिश्रा की अगुवाई में दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया प्रथम दिन शनिवार को पहलवानों ने अपने दमखम दिखाए। रविवार को शुरू हुए दंगल में सैय्यदसरावां के तोता पहलवान और फतेहपुर से आए राजेश पहलवान के बीच कांटे की कुश्ती हुई जिसमें तोता पहलवान विजई हुए। तेरहरा के पहलवान संतलाल और पुरैनी गांव के महेश कुमार के बीच हुई कुश्ती में संतलाल भारी पड़े। काजू के पहलवान मनराज और गोरखपुर से आए पहलवान चंदू के बीच हुए जबरजस्त प्रदर्शन में मनराज ने चंदू को पटखनी दे दिया। दिल्ली की पहलवान वैशाली और प्रतापगढ़ के पहलवान राजबहदुर के बीच हुई कुश्ती में वैशाली ने जीत हासिल किया। दंगल चैंपियन की कुश्ती बम्हरौली के पहलवान रामकिशुन और पंजाब के चीता पहलवान के बीच हुई। दोनों पहलवानों ने जबरजस्त दांव पेंच का प्रदर्शन किया। अंत में रामकिशुन पहलवान ने चीता को पछाड़ते हुए दंगल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। पूरे समय मेले में कुश्ती देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा रही और लोग तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साह वर्धन करते रहे
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*