कौशाम्बी14सितम्बर24*करोड़ो की लागत से बनी पानी की टंकी लावारिश*
*पानी टंकी का गार्ड रहता है नदारद कोई भी जल जीवन मिशन जिम्मेदार आला अधिकारी कर्मचारियों की लापारवाही से किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा ।*
*हर्रायपुर कौशांबी*। विकास खण्ड चायल के ग्राम पंचायत रैया देह माफी में जल जीवन मिशन के अंर्तगत करोड़ो की लागत से बनी पानी की टंकी लावारिश पड़ी है। जिसका कोई भी ज़िम्मेदार नहीं है हालाकि पानी की टंकी से पानी का वितरण पूरे गांव में है और लोग इसका पानी भी पीते हैं किंतु इस पानी की टंकी की देख रेख करने में लगे गार्ड सिर्फ नाम के है और पूरे दिन रात पानी की टंकी का कोई रखवाली करने नही आता है। जो गार्ड ऑपरेटर नियुक्त किए गए हैं हर वक्त गायब रहते हैं। जिससे पानी की टंकी लावारिश पड़ी है। लावारिश हालत में गांव के और बाहर के अराजक तत्व पानी की टंकी के ऊपर चढ़ कर बैठा करते हैं पानी की टंकी में घुस कर नहाते हैं पेशाब करते हैं जिस पानी को पूरा गांव पीता है उसमे आस पड़ोस और गांव के अराजक तत्व नहाते हैं पेशाब करते हैं कुछ तो फ़ोटो खींचने के लिए ऊपर चढ़ जाते हैं। जिसकी शिकायत मिलने पर ग्राम प्रधान द्वारा जल जीवन मिशन व निर्माण करने वाले आला अधिकारियों को शिकायत की गई किंतु किसी के कानो पर जू नही रेंगी। गौरतलब है कि पानी की टंकी को इस तरह लावारिश छोड़ने से किसी दिन कोई अराजक तत्व पानी में कोई जहरीला पदार्थ मिला दिया तो बहुत बड़ी अनहोनी रैया देह माफी गांव में हो जायेगी तो इसका ज़िम्मेदार कौन होगा। जल जीवन मिशन योजना के ज़िम्मेदार अधिकारी कर्मचारी बिलकुल लापरवाह है जिसके कारण इतनी बड़ी परियोजना बरबादी के कगार पर है इससे जुड़े लोग नवाबों की तरह बात करते हैं, ग्राम प्रधान द्वारा जब गार्ड से शिकायत की गयी तो उसका कहना है मुझे वेतन तुम नही देते हो जाओ जहां शिकायत करना है करो इतना ही नहीं उसका कहना है वेतन सिर्फ मोटर चलाने और बन्द करने के लिए दे रहे हैं देखरेख के लिए नही इस वजह से परियोजना पूरी तरह से बेकार होती नजर आती है इस विषय पर जिलाधिकारी महोदय को आवश्यक कदम उठाते हुए विशेष ध्यान देना होगा जिससे लोगो को स्वच्छ जल मिले तभी भारत सरकार की यह महत्व पूर्ण योजना सफल होगी और जल जीवन मिशन का स्लोगन हर घर नल जल और साफ सुथरा पेय जल मिलेगा।
More Stories
कानपुर नगर08जनवरी25*पुलिस ने प्रेमी युगल की कराई थाने में शादी
कानपुर नगर08जनवरी25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पहुँचे कानपुर।
पूर्णिया08जनवरी25*नशे के विरूद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई। 3.51 ग्राम स्मैक के साथ किया गया गिरफ्तार।