कौशाम्बी11अक्टूबर*बारिश के चलते गिरी दीवार 70 से अधिक भेड़ बकरी की मौत*
*कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद मंझनपुर द्वारा निर्माण कराई गई एक दीवार बारिश के चलते भरभरा कर गिर गई है जिससे उसके नीचे भेड़ बकरियां दब गई हैं इस हादसे में सैकड़ों भेड़ बकरियों के दब जाने की जानकारी मिल रही है घटना मंगलवार की देर शाम की है मंझनपुर कोतवाली के नगर पालिका परिषद मंझनपुर के गाँधी नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा ठेकेदार के माध्यम से दीवार का निर्माण कराया जा रहा है निर्माण में धांधली के चलते पहली ही बारिश में पक्की दीवार गिर गयी बताया जाता है कि दीवार गिरने से उसके नीचे 125 भेड़ और बकरी दीवार के मलबे के नीचे दब गई है जिससे 70 से अधिक भेड़ बकरियों की मौत हो गई है
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली के गांधीनगर मोहल्ले के उमेश पाल उर्फ़ बब्लू की 60 भेड़ बकरी तथा गुलजार पाल की 30 भेड़ और धनराज पाल की 10 भेड़ सहित कई अन्य लोगों की भेड बकरिया मौके पर मौजूद थी बारिश के चलते पक्की दीवार गिर जाने से भेड़ बकरियां दीवार के मलवे में दब गई और उनकी मौत हो गई है सूचना पाकर थाना पुलिस आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं बचाव एवं राहत कार्य कर रहे हैं मलबे के नीचे से 70 से अधिक भेड़ बकरियों के शव निकाले जा चुके हैं।
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….