कौशाम्बी1अक्टूबर25*6 उप निरीक्षकों ने मिलकर एक फॉलोअर को पीटा उप निरीक्षकों के वीरता पर लगा ग्रहण*
*ब्रिटिश हुकूमत के जुल्म आतंक अत्याचार को पीछे छोड़ रही है पूरामुफ्ती कोतवाली पुलिस*
*कौशांबी।* पूरामुफ्ती थाने में तैनात फॉलोअर प्रभु नारायण शुक्ला पुत्र प्रेम नारायण शुक्ला निवासी काजू थाना चरवा 28 सितंबर की रात 11:30 बजे पुरामुफ्ती थाना के कमरा के अंदर सो रहा था सोते समय फॉलोअर को पूरामुफ्ती थाने के कमरे के अंदर से हाथ पकड़ कर के थाना कार्यालय के अंदर उप निरीक्षक विवेक लेकर आए और फॉलोअर की पिटाई करने के लिए विवेक वरुण कांत विशाल निशांत और कोमल सहित आधा दर्जन उप निरीक्षक एकत्रित हो गए और आधा दर्जन उपनिरीक्षकों ने एक साथ मिलकर के फॉलोअर को लाठी डंडे से थाना कार्यालय के अंदर जमकर पीटा है जिसका रिकॉर्ड भी पुलिस थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद है अपने गुनाहों को छुपाने के लिए दूसरे दिन धारा 151 के तहत फॉलोअर का चालान कोतवाल के निर्देश पर उप निरीक्षक ने कर दिया है फॉलोअर का क्या गुनाह था इस बात को बताने के लिए कोई उप निरीक्षक तैयार नहीं है अब सवाल उठता है कि एक फॉलोअर को पकड़ कर लाने और उसे पीटने के लिए आधा दर्जन उपनिरीक्षकों को बल लगाना पड़े तो उपनिरीक्षकों के लिए यह बड़ी शर्मनाक बात है कि आखिर इन उप निरीक्षकों की वीरता साहस कहां चला गया है कि छह लोग एकत्रित होकर के एक फालोवर को पीटने का साहस कर सके है वरना इन उप निरीक्षकों की बुजदिली का आलम यह है यह अकेले तो एक व्यक्ति को पकड़ने का भी साहस नहीं कर पाते हैं केवल संगठित अपराध से वसूली के मामले में उपनिरीक्षक की वीरता दिखाई पड़ती है फॉलोवर को पीटने में छह लोगों के एकत्रित होने के बाद उप निरीक्षकों की बुजदिली का प्रमाण साफ़ तौर पर दिखाई पड़ने लगा है की एक बेकसूर फॉलोअर को थाने के अंदर छह उपनिरीक्षक पीटकर वीरता का परिचय दे रहे हैं आतंक अत्याचार के मामले में ब्रिटिश हुकूमत के जुल्म ज्यादती को भी इन उप निरीक्षकों ने पीछे छोड़ दिया है जिस तरह से अकेले फॉलोअर को छह लोगों ने यातनाएं दी है वह पुलिस वर्दी को कलंकित करने के लिए पर्याप्त है वर्दी पहनने के बाद यह इतने बुजदिल हो गए हैं कि एक फॉलोअर को पीटने के लिए एक उपनिरीक्षक लाठी लेकर उसे पीटने का साहस नहीं कर सका जिससे इन उप निरीक्षकों के बलहीनता बुजदिली पर इलाके की जनता सवाल उठा रही है कि बलहीन बुजदिल और बुद्धिहीन हो चुके उपनिरीक्षक अपराधियों से कैसे संघर्ष करेंगे उप निरीक्षकों का इस कदर से साहस और वीरता खत्म हो गई है कि एक फॉलोअर को पीटने के लिए 6 लोगों को एक साथ बल प्रयोग करना पड़ा है एक फॉलोअर को पीटने के लिए जब छह उप निरीक्षक होंगे तो यह अपराधियों से कैसे संघर्ष करेंगे अपराधियों से कैसे मोहरा लेगे अपराधियों पर कैसे अंकुश लगाएगे फॉलोवर को एक साथ पीटने वाले 6 उपनिरीक्षकों की वीरता पर सवाल खड़ा है।
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*InvestUP की शासी निकाय की पहली बैठक में प्रदेश के औद्योगिक निवेश ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
मुजफ्फरनगर13अक्टूबर25*दिल्ली में SSP संजय कुमार वर्मा को राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अब बिना डॉक्यूमेंट जमा किए निकाल सकेंगे PF से पूरा पैसा, EPFO ने किया बड़ा ऐलान..!*