July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09दिसम्बर24*इलाज में लापरवाही के चलते दो मौत के बाद अस्पताल को किया गया सीज*

कौशाम्बी09दिसम्बर24*इलाज में लापरवाही के चलते दो मौत के बाद अस्पताल को किया गया सीज*

कौशाम्बी09दिसम्बर24*इलाज में लापरवाही के चलते दो मौत के बाद अस्पताल को किया गया सीज*

*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के न्यू उन्नत अस्पताल में प्रसव के दौरान रविवार को जच्चा बच्चा की मौत के मामले की शिकायत जब जिला अधिकारी से हुई तो जिला अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और अस्पताल के अभिलेखों की जांच की जांच के दौरान अस्पताल का संचालन गलत तरीके से पाया गया जच्चा बच्चा के इलाज में दी गई दवाइयो का अभिलेख मौके पर जांच टीम को नहीं मिला जिस पर जांच टीम ने जच्चा बच्चा की मौत के जिम्मेदार अस्पताल को सीज कर दिया है जिला अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से डेथ आडिट रिपोर्ट भी मांगी है बताया जाता है कि यह अस्पताल बग़ैर रजिस्ट्रेशन के स्वास्थ्य विभाग के रहमों करम पर संचालित हो रहा था और अस्पताल में चिकित्सकों की कमी थी बल्कि कम पढ़े लिखे अयोग्य कथित चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन और इलाज किए जाते थे सोनी देवी पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी काजू और उसके नवजात शिशु की मौत प्रसव के दौरान कथित चिकित्सकों की लापरवाही के चलते हो गई थी जिससे कथित चिकित्सकों की लापरवाही के चलते जच्चा बच्चा की प्रसव के दौरान मौत ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था हालांकि अस्पताल सीज किए जाने के बाद भी अस्पताल संचालक और कथित चिकित्सकों की गिरफ्तारी अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने नहीं कराई है।