कौशाम्बी09जून*सालो से खराब पड़ा हैंडपंप बूंद बूंद पानी को तरस रही जनता*
*कौशाम्बी।* भीषण गर्मी में भी गांव क्षेत्र के हैडपंप की मरम्मत नहीं हो सकी है जिससे आम जनता के सामने पानी की विकराल समस्या उतपन्न है। विभागीय अधिकारियों से बार-बार कहने के बावजूद हैडपंप मरम्मत नहीं हो पा रहा है ग्राम पंचायतों को हैंडपंप मरम्मत की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पक्षपात कर चहेतों लोगो के दरवाजे के सामने लगे हैंडपंप की मरम्मत करा रहे है और आम जनता के दरवाजे के पास में लगे हैंडपंप की मरम्मत नहीं कराया जा रहा है जिससे गांव गांव में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है चायल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरीदपुर सुलेम में शालिक राम साहू के घर के पास लगा हैडपंप सालो पहले से खराब हो चुका है। जिससे उस मोहल्ले के लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है भीषण गर्मी में दूर के हैंडपंप से पानी लाकर मजबूर ग्रामीण प्यास बुझाते हैं कई बार कहने के बाद भी हैंडपंप की मरम्मत नहीं हुई है अब सवाल उठता है कि गर्मी के महीनों में सरकार पानी की व्यवस्था नहीं करा रही है तो अन्य महीनों में पानी की समस्या स्वता कम हो जाती है

More Stories
पूर्णिया बिहार30अक्टूबर25* खराब मौसम के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री का कसबा में प्रस्तावित दौरा रद्द
जम्मू कश्मीर30अक्टूबर25*✳️जम्मू-कश्मीर में दो शिक्षकों को आतंकी गतिविधियों के आरोप में किया बर्खास्त..!*
नई दिल्ली30अक्टूबर25*जस्टिस सूर्यकांत बने देश के नए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI)