कौशाम्बी08मार्च24*जनपद में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस*
*कौशाम्बी।* मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने सावित्री बाई फूले राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय,कोईलहा में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मेगा इवेन्ट “अनन्ता” कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनायें देते हुये विस्तार पूर्वक चर्चा कर बताया गया कि प्रति वर्ष 08 मार्च को विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रसंशा, महिलाओं के आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाईयों के सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये उनके अधिकारों एवं उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गयी। विद्यालय की छात्राओं द्वारा इस अवसर पर विभिन्न मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं तथा अपने कार्यक्षेत्र में अग्रणी रहते हुये महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, विद्यालय स्टाफ, छात्रायें, जनपद में कार्यरत स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि एवं अधिक संख्या में महिलायें उपस्थित रहीं। अन्त में सावित्री बाई फूले राजकीय बालिका विद्यालय कोईलहा की प्रधानाध्यापिका द्वारा महिलाओं के प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाये जाने एवं प्रधानमंत्री के विकसित भारत की संकल्पना पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गयी।
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*