October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी08अप्रैल25*पोषण जन-जागरूकता रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

कौशाम्बी08अप्रैल25*पोषण जन-जागरूकता रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

कौशाम्बी08अप्रैल25*पोषण जन-जागरूकता रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने पोषण पखवाड़ा के अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गई पोषण जन-जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए विकास खंड मंझनपुर तक निकाली गई। पोषण पखवाड़ा 2025 का आयोजन 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक किया जायेंगा।

यह कार्यक्रम भारत सरकार के पोषण अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करना है। इस वर्ष का मुख्य फोकस जीवन के पहले 1000 दिनों पर है, जो बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इस पखवाड़े के दौरान पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से लाभार्थियों का पंजीकरण और सेवाओं की निगरानी, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच और पोषण संबंधी परामर्श, सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम जैसे-रैलियाँ, कार्यशालाएँ और समूह चर्चाएँ, कुपोषित बच्चों की पहचान और उनके लिए विशेष देखभाल, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए साइकिल रैली और पोषण रैली का आयोजन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कुपोषण को कम करना है।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्विनी कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी रेनू वर्मा, सुशील कुमार तथा मुख्य सेविकायें आदि उपस्थित रहीं।

Taza Khabar