May 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी07मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी07मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[5/7, 14:27] +91 99191 96696: *डंपर ने एंबुलेंस में मारी टक्कर सहायक गंभीर घायल*

*कौशांबी* एंबुलेंस में लेकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस सहायक शुक्रवार की देर रात्रि घायल मरीजों को जिला अस्पताल भर्ती कराने आए थे मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा कर एंबुलेंस सहायक अश्वनी सिंह आधी रात को एंबुलेंस लेकर पश्चिम शरीरा की ओर जा रहे थे जैसे ही वह मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवा पुलिस चौकी अंतर्गत पुलिस लाइन टिकरी के पास पहुंचे तेज गति से अनियंत्रित आ रहे डंपर चालक ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी जिससे एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस हादसे में एंबुलेंस सहायक अश्वनी सिंह को गंभीर चोटें आई हैं आनन-फानन में एंबुलेंस सहायक अश्वनी सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है हादसे के बाद डंफर खड़ा करके चालक मौके से फरार हो जाने में कामयाब रहा जिसकी तलाश पुलिस कर रही है इस हादसे में एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई है पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[5/7, 14:27] +91 99191 96696: *ठेलिया वाले को मोहरा बनाकर दरोगा के खिलाफ राजनीति कर रहे है कुछ छुटभइया नेता*

*कौशाम्बी* आम जनता को न्याय देने के लिए बनाया गया पुलिस थाना इन दिन राजनीति का अखाड़ा बन गया है थाने में अपनी मनमर्जी न चला पाने वाले कुछ छूट भैया नेता दरोगा के खिलाफ साजिश रच कर उसे थाने से दूर करने के जुगाड़ में लगे हैं ताजा मामला पश्चिम शरीरा थाने का है

पश्चिम शरीरा क्षेत्र की सड़क के किनारे ठेलिया लगाकर रोजी-रोटी चलाने वाले आकाश गुप्ता को थाने के उपनिरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने सड़क से हटकर पटरी पर ठेला लगाने का निर्देश दिया बताते चलें कि सड़क के किनारे ठेलिया लगाने से ग्राहकों के साइकिल और बाइक सड़क पर खड़ी होती है ठेलिया से सामान खरीद कर सड़क पर खड़े होकर ग्राहक खाने पीने लगते हैं जिससे सड़क जाम की स्थिति बन जाती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिस पर सड़क से कुछ दूर ठेलिया लगाने का उपनिरीक्षक उन्हें निर्देश दिया है उसने उपनिरीक्षक को आश्वासन दिया कि वह सड़क से दूर हटा कर पटरी पर अपनी ठेलिया लगाएगा लेकिन यह बात थाने से दूर हो चुके छूट भैया नेताओं को अच्छी नहीं लगी उन्हें राजनीतिक रोटियां सेकने का मौका मिल गया और उन्होंने ठेलिया लगाने वाले आकाश गुप्ता को मोहरा बनाया उसके दिलो-दिमाग में उप निरीक्षक के विरुद्ध नफरत का बीज बो दिया और उसे मोहरा बनाकर उपनिरीक्षक के खिलाफ खड़ा कर दिया ठेलिया की जगह बदलने को कहने वाले उपनिरीक्षक के खिलाफ वसूली का आरोप लगाया जाने लगा जबकि पश्चिम शरीरा क्षेत्र में सड़क की पटरियों पर सैकड़ों ठेलिया लगाकर लोग रोजी-रोटी चलाते हैं लेकिन किसी ठेलिया वाले ने पुलिस पर वसूली का आरोप नहीं लगाया केवल आकाश गुप्ता ने दरोगा पर वसूली का आरोप लगा दिया जो जांच का विषय तो हो सकता है लेकिन हकीकत से दूर होगा ठेलिया वाले आकाश गुप्ता को मोहरा बनाकर उप निरीक्षक को बदनाम कर उसे थाने से दूर हटाने में लगे इलाके के छूट भैया नेता अब कहां तक सफल होते हैं यह तो समय बताएगा

[5/7, 15:18] +91 98397 86493: *फौजी बन कर दो बार में युवक से ठगा 68 हजार*

*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बक्शी का पूरा गांव निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र राम प्रसाद को एक व्यक्ति ने फौजी बंद कर 68 हजार रुपए की रकम ठग ली है देवेंद्र ने फौजी के झांसे में आकर उसके बैंक खाते में दो बार में 68 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया है फौजी के बैंक खाते में 68 हजार रुपए ट्रांसफर करने के बाद देवेंद्र कुमार को ठगी किए जाने का एहसास हुआ जिस पर देवेंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर फौजी के कारनामे को बताया है देवेंद्र कुमार ने बताया कि अखिलेश कुमार नाम के व्यक्ति ने बाइक बेचने के नाम पर उससे बैंक खाते में दो बार मे 68 हजार रुपए जमा करा लिया है और बाइक भी नहीं दिया है।

[5/7, 15:18] +91 98397 86493: *एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी जच्चा बच्चा स्वस्थ्य*

*कौशाम्बी* नेवादा विकास खण्ड के खानपुर गॉव के मनोज कुमार की पत्नी दुजबाई को प्रसव पीड़ा होने पर गॉव की आशा उर्मिला को मनोज कुमार के द्वारा जानकारी दी गयी। जानकारी मिलने पर उर्मिला आशा ने 102 एम्बुलेंस को फ़ोन किया। फोन करते ही नजदीकी एम्बुलेंस मनोज के घर पहुंची। मनोज अपनी पत्नी को 102 एम्बुलेंस पर बैठाकर आशा के साथ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सराय अकिल के लिए निकले। रास्ते में अचानक गर्भवती की प्रसव पीड़ा बहुत तेज हो गयी, फिर एम्बुलेंस चालक कमलेश ने एम्बुलेंस को सड़क के किनारे लगाया। ई ऍम टी राम भजन गुप्ता ने बहादुरी दिखाते हुए आशा की मदद से एम्बुलेंस में ही महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया। बाद में जच्चा -बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय अकिल में भर्ती करवाया, जहाँ दोनों स्वस्थ हैँ।

 

About The Author