May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी07नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

कौशाम्बी07नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[07/11, 11:58 am] +91 86309 08505: पुलिस कन्ट्रोल रूम यूपी-112 में हड़ताल

वेतन बढ़ाने और नियुक्ति पत्र तुरन्त देने की मांग करते हुये 112 मुख्यालय की सैकड़ों आउटसोर्सिंग महिला कर्मचारियों ने सोमवार दोपहर दो बजे काम बंद कर दिया, इससे सेवा बाधित हो गयी.

#UPPolice #UttarPradesh #Strike #Lucknow
[07/11, 11:59 am] +91 86309 08505: पुलिस कन्ट्रोल रूम यूपी-112 में हड़ताल

वेतन बढ़ाने और नियुक्ति पत्र तुरन्त देने की मांग करते हुये 112 मुख्यालय की सैकड़ों आउटसोर्सिंग महिला कर्मचारियों ने सोमवार दोपहर दो बजे काम बंद कर दिया, इससे सेवा बाधित हो गयी.

#UPPolice #UttarPradesh #Strike #Lucknow
[07/11, 12:10 pm] Anil: *लखनऊ आयुष्मान कार्ड बनाने में फिसड्डी 12 जिलों को फटकार*

*मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशांबी को भी पड़ी फटकार*

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने लापरवाही पर दी चेतावनी

कैंप लगाकर लाभार्थियों के कार्ड में तेजी लाने के निर्देश

कानपुर देहात, पीलीभीत, ललितपुर, देवरिया, रायबरेली पीछे

महोबा, सोनभद्र, कौशांबी, संत कबीर नगर पीछे

अमेठी, बदायूं, हमीरपुर, बांदा, इटावा पीछे

आयुष्मान कार्ड बनाने में सुधार न करने पर अफसरो को कार्रवाई की चेतावनी

सहारनपुर, हरदोई, वाराणसी, बुलंदशहर और अलीगढ़ का बेहतरीन प्रदर्शन
[07/11, 12:10 pm] Anil: प्रयागराज-सिकरौरा नरसंहार मामले में HC में आज होगी सुनवाई,माफिया बृजेश सिंह से जुड़े मामले में सुनवाई होगी,मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई,वादनी हीरावती की अपील पर HC में चल रही सुनवाई,1987 में चंदौली के सिकरौरा में 7 लोगों की हुई थी हत्या,

बृजेश सिंह समेत अन्य को बनाया गया था आरोपी,ट्रायल कोर्ट ने बृजेश सिंह को बरी कर दिया था.
[07/11, 12:10 pm] Anil: *छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है.*

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों के लिए वोटिंग जारी है, जबकि मिजोरम की सभी चालीस सीटों पर मतदान हो रहा है. छत्तीसगढ़ में आज बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों और दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर मतदान है.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का आगाज आज से हो गया है. आज छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग है. छत्तीसगढ़ की 20 में से 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. बाकी की 10 सीटों पर 8 बजे मतदान शुरू होगा. वहीं मिजोरम में एक ही चरण में सभी 40 सीटों पर वोटिंग होनी है. कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है. चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है.
[07/11, 12:10 pm] Anil: *प्रयागराज- अतीक के करीबी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, मुजम्मिल की अग्रिम जमानत याचिका की खारिज, 10 लाख की रंगदारी मामले में दाखिल की थी याचिका, कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए खारिज किया, पूरामुफ्ती थाने में दर्ज है रंगदारी मांगने का मामला.*
[07/11, 12:11 pm] Anil: *फ़ोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारत की बेरोजगारी दर मोदी सरकार के 2014 से 2023 के शासनकाल में 5.44 % से बढ़कर 8.4% की वृद्धि हो गई है। फ़ोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट कहती है कि भारत में पिछले 10 साल में बेरोज़गारी चरम सीमा पर पहुँच गई है*

About The Author

Taza Khabar