कौशाम्बी06सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[06/09, 7:30 pm] +91 98391 01290: *पापकार्न मेकिंग मशीन के लिए उद्यमी करें ऑनलाइन आवेदन*
*कौशाम्बी* जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चन्द्र शेखर वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित पापकार्न मेकिंग मशीन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में पापकार्न मेकिंग मशीन वितरण के लिए पापकार्न बनाने वाले भूर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले कारीगरों/व्यक्तियों द्वारा बेवसाइट upkvib.gob.in ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं। पापकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में सम्पर्क कर सकतें हैं।
बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज*
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरी होने के बाद मुकदमा दर्ज कराने के लिए युवक परेशान था लेकिन थाना पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही थी आखिर घटनाओं को दर्ज करने में पुलिस को इतनी परेशानी क्यों होती है जब पुलिस घटनाओं को दर्ज नहीं करती तो घटनाओं का खुलासा पुलिस कैसे करेगी आंकड़ों का खेल खेलने में थाना पुलिस लगी है सैनी थाना पुलिस द्वारा बाइक चोरी का मुकदमा न दर्ज किए जाने पर पीड़ित व्यक्ति पुलिस अधीक्षक से मिला और अधिकारियों के निर्देश पर घटना के 22 दिन बाद गुरुवार को बाइक चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली।
जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली के कनवार जोरावरपुर गांव निवासी राजकुमार पुत्र स्व.देशराज 14 अगस्त को खेत गया था। बाइक उसने लिंक मार्ग पर खड़ी कर दी थी। खेत से लौटकर आया तो बाइक गायब थी पुलिस को सूचना देने के बाद थाना पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया एसपी बृजेश श्रीवास्तव से शिकायत के बाद गुरुवार की शाम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जब मुकदमा दर्ज करने में थाना पुलिस इतनी लापरवाह बनी रही तो खुलासे में पुलिस की लापरवाही का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,