May 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी05मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी05मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी05मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[05/05, 7:47 pm] +91 88401 88542: *तालाब में नहाने गए किशोर की तालाब में डूबकर मौत, चाचा के ही बेटों पर डुबोकर मारने का लगा आरोप*

*कौशाम्बी* जिले में तालाब में नहाने गए किशोर की तालाब में डूबकर मौत हो गई,किशोर की मौत की सूचना पर परिजनो में कोहराम मच गया,परिजनो ने चाचा के ही बेटों पर किशोर को डुबोकर मारने का आरोप लगाया है।

मामला करारी थाना क्षेत्र के अगियौना गांव की है जहा शनिवार को लगभग 12:00 बजे किशोर और उसके साथ दो अन्य साथी नहाने के लिए घर से निकले थे।नहाने के दौरान संदिग्ध दशा में किशोर तालाब में डूब गया। साथ में गए बच्चे भी वहां से भाग गए। मामले में जब मृतक किशोर के परिजनों ने खोज बीन शुरू की तो काफी देर के बाद तालाब के पास पहुंचे। साथ में नहाने गए किशोर ने बताया कि आपका बेटा इसी तालाब में डूब गया है। ग्रामीणों की मदद से शव को खोजबीन कर बाहर निकाला गया। वही परिजन का आरोप है कि दबाव देकर मेरे बच्चे के शव को दफनाया गया है थाने में लिखित शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

करारी थाना क्षेत्र के अगियौना गांव निवासी अमरावती पत्नी महेंद्र ने लिखित शिकायत करते हुए थाने में तहरीर दी है कि शनिवार को लगभग 12:00 बजे मेरा बेटा शिवम घर से निकला और वह तालाब किनारे नहाने चला गया। इस बात की जानकारी परिजनों को भी नहीं थी कुछ देर तक परिजन शिवम को खोज रहे थे तभी शिवम के साथ गए प्रियांशु पुत्र महेश कुमार ने बताया कि आपका बेटा इसी तालाब में है।वही आनंद फानंद में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। तालाब में घुसकर काफी खोजबीन किया तो बच्चा तालाब में के कीचड़ में दबा हुआ मिला।

परिवार के ही चाचा लोगों के कहने पर किशोर के माता-पिता ने दबाव वश अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया वहीं साथ में मौजूद किशोर ने बताया कि एक अज्ञात और उसके साथ अवधेश नाम का एक लड़का वहां पर शिवम को तालाब में मार रहे थे। परिजनों का कहना है कि कई वर्षों से अवधेश और वह उसके पिता लोगों से बंटवारे को लेकर पुरानी रंजीत चल रही थी, इस खुन्नस बस मेरे बेटे को मार कर तालाब में डाल दिया गया और जब बच्चे का शव तालाब से निकला तो चाचा के ही घर वालों ने दबाव देकर मेरे बेटे का अंतिम संस्कार करवा दिया। वहीं किशोर के माता-पिता अपने परिजनों के साथ पहुंचे और शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कर उचित कार्रवाई करने की मांग की।

[05/05, 7:47 pm] +91 88401 88542: *एक पति के रहते दूसरे पति से महिला ने किया शादी*

*पत्नी ने पति को घर से निकाला बंद किया ताला न्याय के लिए दर दर भटक रहा पति पुरुष होने से नहीं मिल रहा न्याय।*

*कौशाम्बी।* सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद केवट पुरवा निवासी संजय कुमार की शादी 2005 मे रेशमा से हुई थी जिसके सहर्ष दो पुत्री का जन्म हुआ शादी के चौदह वर्षो तक दोनो पति पत्नी के बीच बहुत ही मधुर सम्बंध थे जिससे दम्पति हंसी खुशी से वैवाहिक जीवन का निर्वाह कर रहे थे और पति संजय कुमार बाहर मेहनत मजदूरी कर पैसा कमाता और पत्नी को देता और पत्नी अपने पति संजय कुमार की मेहनत की कमाई से घर चलाती इसी तरह समय बीतता गया और पति संजय कुमार निरंतर मन लगा कर परदेश मे मेहनत मजदूरी कर पैसा कमाकर अपनी पत्नी को देता रहा तभी गांव मे पत्नी के नाम एक जमीन खरीद कर सुन्दर मकान का निर्माण करा दिया जिसमे संजय कुमार अपनी पत्नी व दोनो पुत्रियों के साथ मकान मे रहने लगे जिसके कुछ दिन बाद पता चला की पत्नी की मेरे साथ दूसरी शादी हुई है संजय कुमार ने अपनी पत्नी से पूर्व की शादी के सम्बन्ध मे कड़ाई पूछा तो पत्नी ने बताया की मेरी पहली शादी हुई थी जिससे तीन पुत्रीय है जिसमे से एक की मृत्यु हो गयी है शेष दो मेरे मायके मे अपने मामा के साथ रह रही है तभी से दोनों पति पत्नी के बीच अनमन रहने लगी जिसके कुछ दिन बाद पत्नी ने दोनो पुत्रियों के साथ मिल कर अपने पति संजय कुमार को नव निर्मित मकान से धक्के मार कर निकाल दिया और स्वंम मकान मे ताला बन्द कर प्रयागराज मे किराये का आलीशान मकान लेकर रहने लगी और पति संजय कुमार के ऊपर न्यायालय मे गुजारा भत्ता सहित कई अन्य धाराओं मे मुकदमा कर दिया जो न्यायालय मे विचाराधीन है। प्रयागराज के ,वी आई पी मोहल्ले मे विथ रिहायसी मकान में रहने से रेशमा का लगभग महीने का पचास हजार रुपये का खर्च है जो एक मजबूत आय के स्रोत की तरफ संकेत कर रहा है वही पर बेघर बेरोजगार पति को गुजराभत्ता के लिए परेशान कर दण्डित किया करती है ।

[05/05, 8:05 pm] +91 81156 50600: *अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर कोतवाली सैनी का चौकी दार घायल*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली का चौकी दार किसी कार्य वश राष्ट्रीय राजमार्ग होकर कमासिन की तरफ गया था तभी अनियंत्रित ट्रेलर ने चौकी दार धर्मपाल 55 वर्ष को टक्कर मार दी है घायल धर्मपाल कमासिन गांव का निवासी है टक्कर से धर्मपाल का पैर फ्रैक्चर हो गया मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल चौकी दार को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज कर दुर्घटना कारित वाहन को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

[05/05, 8:05 pm] +91 81156 50600: *सेंध काटकर किसान का घर खंगाल ले गए चोर*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के अटसरई गांव में शनिवार की रात चोरों ने सेंध काटकर किसान के घर में रखे नकदी व जेवरात पार कर दिया । सुबह जब गृह स्वामी ने घर में सामान बिखरा देखा तो सन्न रह गया। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसरई गांव निवासी कृष्ण पाल पुत्र बाबूलाल गांव के बाहर ट्यूबवेल में परिवार के साथ रहता है। शनिवार की रात कृष्ण पाल खाना पीना खाकर परिवार के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। आधी रात घर के पीछे से दीवार में सेंध काटकर अंदर घुसे चोरों ने 15 हजार की नकदी के साथ एक तोडिया, लॉकेट सहित गृहस्थी का अन्य सामान पार कर दिया। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के लोगों को सुबह हुई। घर का बिखरा सामान देख परिजन दंग रह गये। पड़ोसी के घर चोरी की भनक लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए पीड़ित से तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

[05/05, 8:05 pm] +91 81156 50600: *युवक ने खाया जहर,उपचार के दौरान हुई मौत,परिजनों में कोहराम*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के ग्राम सभा धुमाई में बीती कल शाम एक युवक ने जहर खा लिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई ।

जानकारी के अनुसार नथन लाल होमगार्ड है इनके 4 पुत्र हैं 4 भाइयों में दूसरा युवक भीम 21 वर्ष शराब का लती है परिजनों के अनुसार बीती कल शनिवार शराब पिए था किसी बात से अक्रोशित होकर सलफास की गोली दिखाकर धमकी दे रहा था कि वह जहर खा लेगा ऐसा करते हुए 3, बजे घर से निकल गया कुछ घंटों बाद गांव के किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि संकरा बाबा मंदिर चबूतरा में भीम तड़प रहा है सूचना सुनकर मृतक की माता पार्वती किसी के मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंची युवक को तड़पते देख पार्वती मोटरसाइकिल से उसे जिला अस्पताल मंझनपुर ले गई जहां उपचार के दौरान देर रात्रि मौत हो गई मौत होने पर पार्वती अपने बेटे के शव को एंबुलेंस से घर लाई है खबर लिखे जाने तक मृतक के शव को घर में रखकर होमगार्ड नथन जो कि चुनाव ड्यूटी में किसी दूसरे क्षेत्र गया है पार्वती का कहना है कि पति के आने पर पर ही शव को कुछ किया जाएगा

[05/05, 8:05 pm] +91 81156 50600: *बाइक सवार अनियंत्रित होकर ठेलिया से टकराया,हुआ गंभीर घायल*

*अझुवा कौशांबी* कोखराज थाना के कल्यान पुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार अनियंत्रित होकर ठेलिया से टकरा गया जिसमे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।

घटनाक्रम के मुताबिक पप्पू 32 वर्ष पुत्र केसन लाल मौर्य निवासी आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 6 कृष्णा नगर निवासी अपनी बाइक में पत्नी सीता देवी और 2 बच्चों आशीष ,अभिषेक को लेकर भरवारी ससुराल जा रहा था राष्टीय राजमार्ग कल्याण पुर के पास सरिया लोड ठेलिया से भिड़ गया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई सभी सवार सड़क पर गिर गए जिसमे पप्पू के पैरों में सरिया घुस गई,पत्नी और बच्चो को आंशिक चोट आई है। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस द्वारा मूरत गंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां गंभीर स्थिति देख परिजनो ने घायल युवक को स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज में भर्ती।

[05/05, 8:19 pm] +91 99191 96696: *बिजली कटौती से बिलबिता रहे नगर के लोग*

*कौशाम्बी।* गर्मी शुरू होते ही बिजली विभाग ने कटौती तेज कर दी है जिससे नगर के लोग बिलबिल उठाते हैं कई कई बार ट्रिपिंग करना और पूरे दिन बिजली की कटौती करना विभाग के दिनचर्या में शामिल हो गया है गर्मी के महीने में बिना इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों कूलर पंखा के लोगों का जीना मुहाल है रविवार के दिन 11:00 बजे दिन में मंझनपुर पर मुख्यालय के नेहरू नगर सहित विभिन्न मोहल्ले की बिजली सप्लाई विभाग में बंद कर दी शाम 5:30 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं हुई है जिससे लोग परेशान हो उठे हैं पूरे जिले में बिजली कटौती हो रही है दिन में लगातार बिजली कटौती होने से लोगों के व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ रहा है लेकिन दुकानदारों से कमर्शियल बिल लिया जा रहा है लेकिन दुकान के समय में बिजली की सप्लाई नहीं मिल रही है जिससे उनके धंधे बंद है मामले की शिकायत पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों से की गई है।

[05/05, 8:19 pm] +91 99191 96696: *आम जनता किसान मजदूर गांव के क्षेत्र के लोगों को नहीं समझ आ रहा सांसद का विकास*

*शिक्षा के लिए ना तो स्कूल खाद के लिए ना तो समितियां इलाज के लिए ना तो अस्पताल सिंचाई की लिए ना तो नलकूप किस विकास की बात कर रहे सांसद*

*कौशाम्बी।* जनता ने बड़ा भरोसा कर दो पंचवर्षीय 10 वर्ष के कार्यकाल का समय सांसद विनोद सोनकर को इस उम्मीद से दिया कि जो पूर्व के सांसदों ने नहीं किया वह विनोद सोनकर करेंगे और एक बार नहीं लगातार दो बार विनोद सोनकर को आम जनता ने कौशांबी लोकसभा से सांसद बनाया 10 वर्षों से कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर लंबी चौड़ी विकास की बात कर रहे हैं लेकिन आम जनता किसान मजदूर की मूल जरूरत का समाधान नहीं कर सके हैं विकास की बात करना तो बेमानी लगता है भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें त्रिपुरा का प्रभारी बनाया और त्रिपुरा के प्रभारी के बाद वह लंबी चौड़ी फौज के साथ भाजपा का चुनाव कराते रहे और त्रिपुरा की ही बात करते रहे 10 वर्षों तक कौशांबी के सांसद रहे विनोद सोनकर को कौशांबी के विकास करने का समय नहीं मिला है और 10 वर्ष से पहले कांग्रेस समाजवादी बहुजन समाज पार्टी के सरकार में कराए गए विकास कार्यों में जहां कौशांबी की जनता थी वही 10 साल के बाद भी आमजनता रह गई है किसानों के खेतों की फसल की सिंचाई के लिए जिले के तमाम क्षेत्र में नलकूप का अभाव है लेकिन 10 वर्ष के कार्यकाल में सांसद ने सरकारी नलकूप लगाकर किसानों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास नहीं किया चायल तहसील क्षेत्र के नेवादा विकासखंड के यमुना नदी के तराई क्षेत्र के औधन लोधौर सहित कई दर्जन गांवों के कई हजार किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पाते हैं जिससे फसलें बर्बाद हो जाती है और फसल बर्बाद होने से किसान का पूरा परिवार 2 जून की रोटी के लिए परेशान हो जाता है लेकिन 10 वर्ष से कौशांबी के सांसद रहे विनोद सोनकर ने सरकारी नलकूपों को लगवाकर किसानों के खेतों के खेतों तक पानी पहुंचाने का प्रयास नहीं किया है लेकिन फिर भी कौशांबी सांसद विनोद सोनकर लंबी चौड़ी बात करके विकास की बात कर रहे हैं क्या यही कौशांबी का विकास है।

जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है अस्पतालों में मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है तमाम क्षेत्र ऐसे हैं जहां 10 किलोमीटर तक सरकारी अस्पताल नहीं है लोगों को मजबूरन निजी नर्सिंग होम में इलाज कराना पड़ता है लेकिन जिस क्षेत्र में दूर-दूर तक सरकारी अस्पताल नहीं है 10 वर्ष के कार्यकाल में वहां नए अस्पताल नहीं खुल सके हैं नेवादा विकासखंड क्षेत्र के यमुना नदी के तराई के दर्जनों गांव में 10 किलोमीटर तक सरकारी अस्पताल नहीं है 10 वर्षों के कार्यकाल में विनोद सोनकर ने सरकारी अस्पताल खुलवाने का प्रयास नहीं किया है जिससे आम जनता को पूर्व के सांसद के कार्यकाल में खोले गए अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता है और उसके बाद कौशांबी सांसद विनोद सोनकर विकास की बात कर रहे हैं क्या विनोद सोनकर का यही विकास है आम जनता को खेतों के फसलों की सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था नहीं कर सके आम जनता के बीमार होने पर उन्हें इलाज की व्यवस्था नहीं कर सके लेकिन कहते हैं कि कौशांबी में बड़ा विकास हुआ है।

पूर्व की सरकार में जो सहकारी समितियां खुली थी उन समितियों से किसानों को उर्वरक मिल जाती है लेकिन उर्वरक की समस्या प्रत्येक वर्ष बनी रहती है हजारों किसानों को उर्वरक नहीं मिल पाती है कालाबाजारी की उर्वरक किसानों को खरीदना पड़ता है और समितियां खोले जाने की जरूरत थी जिससे किसानों को आसानी से उर्वरक मिल सके लेकिन 10 वर्ष तक कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर ने सहकारी समितियां खुलवाकर उर्वरक की समस्या दूर करने का प्रयास नहीं किया है इस मुद्दे को कभी उन्होंने लोकसभा में भी नहीं उठाया जिससे उर्वरक की समस्या से लाखों किसान आज भी जूझ रहे हैं समस्याओं से जूझते किसान की समस्याओं का समाधान करने के बजाय कौशांबी सांसद विनोद सोनकर मंच से लंबी चौड़ी बात कर विकास की बात कर रहे हैं आखिर कौशांबी सांसद किस विकास की बात कर रहे हैं अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में विनोद सोनकर किसान परिवार को आसानी से उर्वरक नहीं उपलब्ध करा सके हैं यदि 10 वर्ष के कार्यकाल में सांसद ने प्रयास किए होते तो किसानों की उर्वरक की समस्याओं का समाधान हो गया होता।

तमाम गांव क्षेत्र में दूर-दूर तक परिषदीय स्कूल नहीं है जिससे तमाम गांव क्षेत्र के किसान गरीब मजदूर के बच्चे शिक्षा पाने से वंचित रह जाते हैं और जिन बच्चों में अधिक लगन है वह दूर के स्कूल में जाकर शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा देने के लिए कौशांबी सांसद ने ठोस प्रयास नहीं किया है यदि कौशांबी सांसद ने ठोस प्रयास किया होता तो यमुना नदी के दूर क्षेत्र में और परिषदीय स्कूलों को खुलवा करके गांव के बच्चों की शिक्षा का माध्यम सरल कर देते लेकिन अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में सांसद विनोद सोनकर ने परिषदीय स्कूलों को खुलवाने की ओर पहल नहीं किया है उन्हें तो त्रिपुरा का विकास और चुनाव दिखाई पड़ रहा था कौशांबी के विकास से 10 वर्षों तक कौशांबी सांसद विनोद सोनकर को कोई वास्ता नहीं था लेकिन उसके बाद फिर चुनाव आते ही मंच से बड़ी-बड़ी बात कर वह विकास की बात कर रहे हैं जबकि गांव के छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा देने के लिए नए परिषदीय स्कूल नहीं खुल सके हैं जो परिषदीय स्कूल है वह कांग्रेस और बसपा सपा शासन काल में बनाए गए हैं आखिर सांसद कौशांबी किस विकास की बात कर रहे हैं जो बात आम जनता किसान मजदूर और गांव के क्षेत्र के लोगों को नहीं समझ आ रही है।

[05/05, 8:22 pm] +91 88408 52195: *लोधौर चौकी प्रभारी मेज पर जूता पहन कर रखते है पैर*

*कौशाम्बी* पिपरी थाना के पुलिस चौकी प्रभारी लोधौर के कारनामे पुलिस वर्दी को शर्मसार कर रहे हैं पुलिस महकमे के अनुशासन को चौकी प्रभारी नहीं मानते हैं लोधौर चौकी प्रभारी जूता पहनकर पैर ऊपर करके मेज के ऊपर रखकर फरियादियों से बात करते हैं सामने फरियादी बैठे रहते हैं जो अपमानित महसूस करते हैं फरियादियों के सामने जूता पहनकर मेज के ऊपर पैर रखना उनकी सभ्यता को दर्शा रहा है लेकिन फरियादी चौकी प्रभारी के इस आचरण का खुलकर तो विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन दबी जुबान से चर्चा करते हैं रविवार को दिन में लगभग 10:00 बजे मेज के ऊपर जूता पहने पैर रख कर कुर्सी में बैठे चौकी प्रभारी लोगों से बात कर रहे थे क्या पुलिस महकमें का यही अनुशासन है उनके इस कारनामे को आते-जाते लोगों ने भी देखा है

[05/05, 8:41 pm] +91 99562 82731: *निकाह का झांसा देकर विधवा से दुष्कर्म*

*दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस पर छोड़ने का लगा आरोप केस न दर्ज होने पर एसपी से शिकायत*

*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा भाभी से निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप देवर पर लगा है।मामले की शिकायत पीड़िता ने इलाकाई पुलिस से करके न्याय की गुहार लगाई थी। आरोप है की दुष्कर्म के आरोपित को करारी पुलिस ने छोड़ दिया है। इसके साथ ही केस नही दर्ज किया।न्याय न मिलने से शनिवार को पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

करारी क्षेत्र के एक गांव में निकाह का झांसा देकर सगे देवर ने विधवा भाभी के साथ कई बार दुष्कर्म किया।विधवा ने निकाह का दबाव बनाया तो देवर मुकर गया।बीते 28 मई की रात 10 बजे देवर ने विधवा भाभी के घर जाकर जबरन दुष्कर्म किया। शोर गुल होने पर सो रहे बच्चे जाग गए और युवक को अर्धनग्न हालत में देख लिया। तो वहीं कहीं भी शिकायत करने पर विधवा को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। दूसरे दिन इसकी शिकायत पीड़िता ने करारी पुलिस से करके न्याय की गुहार लगाई थी।आरोप है की कई दिनो तक थाने का चक्कर लगाने के बाद भी केस नही दर्ज हुआ। इसके साथ ही दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पकड़कर थाना से छोड़ दिया है। केस न दर्ज होने पर शनिवार को पीड़िता एसपी के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.