कौशाम्बी05जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[05/06, 8:38 pm] +91 98391 01290: *लेखपाल ने कहा अधिकारी चुनाव में व्यस्त है तुम बना लो घर*
*बलिहावा गांव की सरकारी जमीन पर रातों-रात हुआ कब्जा*
*कौशांबी* जिले के ब्लॉक मूरतगंज ग्राम सभा बलिहंवा देह की बेसकीमती जमीन में दबंग कब्जा करके एक रात में 10 फीट की दीवार खड़ी कर दरवाजा लगा दिया है लेखपाल ने कहा अधिकारी चुनाव में व्यस्त है तुम जमीन पर मकान बना लो हम देख लेंगे लेखपाल का सह पाने के बाद ग्रामीणों ने तालाब पर रातोरात दीवार खड़ी कर दी काजू आने जाने वाली सड़क के किनारे रोड से सटी हुई 10 बीघा के तालाब की बेस कीमती जमीन भू माफियाओं के द्वारा कब्जा किया जा रहा है बलिहावा देह ग्राम वासियों को भूमाफियाओं से आम रास्ता न मिलने पर ग्रामीणों ने अपना गुस्सा जाहिर किया ग्रामीणों ने बताया कि यह सब दबंग किस्म के हैं जो 10 बीघा तालाब 42 खाता संख्या 1359 में खसारा में पूरा रकबा 2 बीघा 10 बिस्वा तालाब में दर्ज है बंजर संख्या 39 ढाई बीघा तालाब रोड से सटी हुई जमीन है जिस पर जबरन मकान बना लिया गया है क्षेत्र के लेखपाल से शिकायत करके ग्रामीण थक चुके हैं परंतु कोई निराकरण नहीं हुआ
[05/06, 9:07 pm] +91 96485 18828: *मशीन लगाकर सरकारी हैंड पंप पर कब्जा*
*चायल कौशांबी*- चायल तहसील क्षेत्र के सटई मजरा जलालपुर साना ग्राम सभा में सरकारी हैंड पंप पर गांव के दबंगों ने समरसेबल मशीन लगा लिया है और अपना पूरा कब्जा जमा लिया है आस पड़ोस के लोग जब हैंडपंप में पानी भरने जाते हैं तो गाली गलौज करते हुए उनका विरोध किया जाता है सरकारी हैंडपंप में पानी भरने वाले लोगों से मारपीट की कोशिश की जाती है जिससे लोगों को पानी नहीं मिल रहा है इस भीषण गर्मी में गांव के लोग बूंद बूंद पानी को परेशान है दूर-दूर से पानी लाकर लोग अपनी प्यास बुझाते हैं और गांव के दबंग लोग सरकारी हैंड पंप को अपनी जागीर समझते हैं मामले को लेकर गांव के रवि गुप्ता ने खंड विकास अधिकारी चायल है शिकायत करते हुए सरकारी हैंडपंप में कब्जा करने वाले लोगों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है और साथ-साथ सरकारी हैंड पंप में गांव के लोगों को पानी भरने की छूट दिलाए जाने की मांग की है।
[05/06, 9:23 pm] +91 99562 82731: *व्यापारी की जमीन पर पूरामुफ्ती थाने के सिपाहियों ने कब्जा कराने का लिया ठेका*
*पूरामुफ़्ती थाना क्षेत्र में न्याय कानून की धज्जियां उड़ रही है आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है*
*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार निवासी ब्यापारी ताराचंद्र केसरवानी पुत्र राम आसरे बीते 15 दिनों से अपनी जमीन बचाने के लिए पूरामुफ्ती पुलिस की चौखट पर दौड़ रहे हैं लेकिन पूरामुफ्ती थाना पुलिस व्यापारी की जमीन पर कब्जा कराने का ठेका ले चुकी है और जमीन कब्जा करने वाले लोगों का खुलेआम समर्थन कर रही है थाना पुलिस पार्टी बंदी पर उतर आई है जिससे कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं 15 दिन से लगातार व्यापारी की जमीन पर गांव के दबंग जवरिया कब्जा कर रहे हैं स्थिति इतनी खराब हो गई है कि यदि अपनी जमीन बचाने ब्यापारी अपनी जमीन पर जाएगा तो व्यापारी के साथ मारपीट और उस पर हमला किया जाएगा व्यापारी की जमीन कब्जा करने के बहाने थाना पुलिस उसकी हत्या करवा सकती है 15 दिन बीत जाने के बाद भी व्यापारी को प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस से न्याय नहीं मिल सका है जिससे प्रयागराज में चौपट कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है
ताराचन्द्र केशरवानी की पैत्रिक जमीन प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में मौजूद है जिस पर उनका पहले से पूर्ण कब्जा है लेकिन वह गांव छोड़कर मनौरी बाजार में रहने लगे जिससे गांव के बदनियत लोगों की जमीन पर नियत खराब हो गई और जमीन पर कब्जा शुरू कर दिया ताराचंद की जमीन पर 15 दिन से गांव के रामकृपाल पासी के पुत्रों ने नाजायज असलहों के दम पर जबरिया नीव खोदकर कब्जा शुरू कर दिया था मामले की शिकायत थाना पुलिस से किया थाना पुलिस ने आश्वासन भी दिया लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं रुक सका व्यापारी लगातार थाना पुलिस का चक्कर लगाता रहा लेकिन थाना पुलिस जमीन कब्जा कराने का ठेका ले चुकी है थाना पुलिस इधर व्यापारी को टालमटोल करती रही उधर जमीन कब्जा करवाती रही 15 दिन से लगातार जमीन पर दीवार उठाई जा रही है दूसरे की जमीन कब्जा करने का पूरा प्रयास हो रहा है दबंगो की नियत खराब हो गई है जमीन पर कब्जा करने से मना करने पर व्यापारी परिवार के साथ गाली गलौज अभद्रता भी की गयी मामले की सूचना ट्विटर के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को दी गई अधिकारियों ने थाना पुलिस को निर्देशित भी किया लेकिन उसके बाद भी थाना पुलिस पर फर्क नहीं पड़ा साथ ही साथ थाना पुलिस को पीड़ित ने तहरीर भी दिया तहरीर मिलने के बाद थाना पुलिस आरोपी को 22 मई को पकड़ कर थाने लाई लेकिन आरोपी से साठगांठ के बाद आरोपी को थाना पुलिस ने छोड़ दिया है पुलिस के छोड़ने के बाद आरोपी फिर दूसरे की जमीन पर जबरिया निर्माण कर रहा है मना करने पर आरोपी गाली गलौज कर रहा है पुलिस के बल पर अनुसूचित जाति की फर्जी धारा में फसाने की धमकी आरोपी दे रहा है जमीन पर जबरिया कब्जा के मामले में पुरा मुफ्ती पुलिस मजबूर दिखाई पड़ रही है जिससे व्यापारी परिवार परेशान दिखाई पड़ रहा है आखिर अनुसूचित जाति के नाम पर दूसरे की जमीन कब्जा करने का इन दबंगों को कैसे अधिकार मिल गया है पूरामुफ़्ती थाना क्षेत्र में न्याय कानून की धज्जियां उड़ रही है आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है।
[05/06, 9:39 pm] +91 99191 96696: *राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को*
*कौशाम्बी।* राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बन्ध में अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदलत श्रीमती शिरीन जैदी की अध्यक्षता में समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ने समस्त न्यायिक अधिकारीगणों/मजिस्ट्रेटगणों को निर्देशित किया कि लघु आपराधिक वाद, शमनीय वाद व एन0आई0एक्ट0 के मामलां को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में संदर्भित करते हुए निस्तारित करें एवं राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना योगदान करें यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकारण श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल ने दी।
[05/06, 9:39 pm] +91 99191 96696: *अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण*
*कौशाम्बी।* अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल द्वारा जिला कारागार कौशाम्बी का औचक निरीक्षण किया गया।
अपर जनपद न्यायाधीश ने कारागार के बैरकों, पाकशाला, चिकित्सालय, लीगल ऐड क्लिनिक एवं पुस्तकाल का निरीक्षण कर बन्दियों के भोजन, साफ-सफाई, चिकित्सा, सुरक्षा तथा उनको दी जाने वाली विधिक सहायता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
अपर जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों की समस्याओं को सुना, जिसमें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानतदार उपलब्ध कराने, नियमित रूप से बंदियों के लिए दवा उपलब्ध कराने तथा महिला कैदियों के साथ रह रहें उनके छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला कारागार में स्थित अस्पताल का भी निरीक्षण किया और वहॉ पर भर्ती बंदियों के स्वास्थ्य और चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, कारापाल एवं उप कारापाल उपस्थित रहें।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*