August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी05अक्टूबर23*प्रोफेसर की मौत अपूर्णीय क्षति--प्रबन्धक*

कौशाम्बी05अक्टूबर23*प्रोफेसर की मौत अपूर्णीय क्षति–प्रबन्धक*

कौशाम्बी05अक्टूबर23*प्रोफेसर की मौत अपूर्णीय क्षति–प्रबन्धक*

*प्रबंधक ने कहा भवन्स मेहता महाविद्यालय ने सरल मृदुभाषी कर्मठ एवम सभी के दिलो में राज करने वाला एक शिक्षक खो दिया*

*भरवारी कोउशंबी* बी एस मेहता डिग्री कालेज भरवारी के सहायक प्रोफेसर डॉ लक्ष्मी कांत मिश्रा की बुधवार को अपने घर हंडिया से वापस भरवारी कालेज आते समय सड़क हादसे में मौत हो गई मौत की जानकारी के बाद पूरा महाविद्यालय परिवार दुखी है इस बात की जानकारी जैसे ही महाविद्यालय के प्रबंधक एव निदेशक संदीप सक्सेना की हुई उन्होंने दुख ब्यक्त करते हुए कहा कि मेहता कालेज ने एक होनहार प्रोफेसर खो दिया है जिसकी कमी हमेशा खलती रहेगी उन्होंने मृतक आत्मा की शान्ति के लिए शोक व्यक्त किया साथ ही कालेज की शिक्षण कार्य बंद करने का एलान किया बताते चलें कि सहायक प्रोफेसर अपनी पत्नी और बेटी के साथ मेहता डिग्री कॉलेज परिसर में ही रहते थे और टीचर्स डे के दिन उन्होंने अपनी दोनों बेटियों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था उनकी बेटियां और पत्नी बार-बार रो-रो कर बेहोश हो रही है जिन्हें प्रबंधक ने सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है