[04/02, 8:53 PM] +91 99191 96696: *राजनैतिक दलों से ठगे गए ब्राह्मणों ने एकता का दिया संदेश*
*सिराथू तहसील क्षेत्र के मलाक पीजरी गांव में सर्व समाज ने भरी हुंकार*
*कौशांबी* सत्ता के लालची नेताओं द्वारा हमेशा ब्राह्मण समुदाय का उपयोग वोट बैंक के रूप में किया जाता रहा है लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा हमेशा ब्राह्मण समाज की उपेक्षा की गई है जिससे ब्राह्मण समाज में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है और इसी आक्रोश के तहत सिराथू तहसील के मलाक पीजरी गांव के देवता भवन में राम चंद्र पांडेय के नेतृत्व में ग्राम देवता ब्राह्मण सभा का आयोजन किया गया है जिसमें सर्व समाज के हजारों लोगों ने उपस्थित होकर समर्थन की हुंकार भरी है
जिले के तीनों विधानसभा से हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए सनातन सेना परशुराम राम सेना अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण ग्राम देवता संघ के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार प्रकट करते हुए समय-समय पर राजनीतिक दलों के नेताओ के छलावे की चर्चा कर धोखेबाज राजनैतिक दलों का डटकर विरोध करने का निर्णय किया है जिससे विधानसभा चुनाव 2022 में कई प्रत्याशियों की मुसीबतें बढ़ सकती है कार्यक्रम में मनोज दुबे अभय नारायण पांडे राजेंद्र त्रिपाठी बृजेश मिश्रा ऋषभ मिश्रा प्रभु शंकर शुक्ला महेंद्र मिश्रा बद्री विशाल बालेंद्र धर मिश्रीलाल पांडेय श्रवण शुक्ला सहित तमाम दिग्गज ब्राह्मण नेता शामिल रहे
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र चरवा जनपद कौशांबी 7651992381*
[04/02, 8:54 PM] +91 99191 96696: *आभूषण दुकान में दिनदहाड़े टप्पे बाजी*
*कौशांबी* कोखराज थाना के अंतर्गत हररायपुर चौराहे पर एक आभूषण की दुकान में दिन दहाड़े टप्पे बाजी कर बाइक सवार फरार हो गए है मामले की सूचना व्यापारी ने स्थानीय पुलिस को दी है घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है व्यापारी का कहना है कि लगभग ढाई लाख कीमत का सामान टप्पेबाज ले उड़े हैं
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के हररायपुर चौराहे पर दिनेश सोनी की दुकान पर आभूषण खरीदने के बहाने दो युवक पहुँचे और बातों ही बातों में दुकानदार को उलझा कर सोने के जेवर के डिब्बे ले उड़े दुकानदार का कहना है कि लगभग 60 ग्राम सोने की झुमकी की डिबिया को लेकर युवक फरार हो गए है दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर देखा गया तो पता चला कि बदमाश बाइक से आए थे और बाइक पर सवार होकर इमामगंज की ओर भाग गए है दुकानदार का कहना है कि टप्पे बाजी करने वाले युवक बाहरी लगते थे और दुकानदार का कहना है कि सामान खरीदने के बहाने दुकान में घुसे टप्पे बाजो ने 500 रुपए भी दुकानदार को दिया है और वार्ता के दौरान टप्पेबाजो ने दुकानदार से बताया कि वह पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी का कार्य करते हैं
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र चरवा जनपद कौशांबी 7651992381*
[04/02, 9:47 PM] +91 97921 21202: राजीव पासवान 7 फरवरी 2022 दिन सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे
कौशाम्बी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास 253 विधानसभा चायल क्षेत्र के प्रत्याशी एडवोकेट राजीव पासवान दिनांक 7 फरवरी 2022 दिन सोमवार समय 11:00 जिला मंझनपुर मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
[04/02, 9:47 PM] +91 97921 21202: *समर्थ किसान पार्टी प्रत्याशी सुशील जयहिंद शनिवार को करेंगे नामांकन*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के प्रत्याशी सुशील जयहिंद 253 चायल विधानसभा से शनिवार को नामांकन दाखिल करेंगे उन्होंने विधानसभा चायल के मतदाताओं से कहा है कि मुझे आपके आशीर्वाद की जरूरत है आप मेरा साथ दें और कल 11:00 बजे मंझनपुर तमन्ना गेस्ट हाउस पर जरूर आएं मैं आपका भाई हूं गरीब का भाई हूं किसान का बेटा हूं आप मेरा साथ दें
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*