कौशाम्बी04दिसम्बर*आग लगा कर छत से कूदने से विवाहिता की मौत मामले में पुलिस ने पति को भेजा जेल
थाना कोखराज इलाके के कस्बा मूरतगंज कसिया रोड पर स्थित अतुल केशरवानी पुत्र रामगोपाल केशरवानी निवासी उपरोक्त की पत्नी रजनी केशरवानी ने विगत 28नवम्बर 2021 की रात करीब 9बजे रात परिवारिक कहल के कारण आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया था सूचना पर पहुंची पुलिस पति अतुल केशरवानी को आनन फानन में उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था पूछताछ करने के बाद आज 4 दिसम्बर को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है पीड़ित पक्ष ने पति सहित 5 नाम फर्जी तरीके से नामजद किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है जबकि पीड़ित पक्ष के परिजनों और मूरतगंज वासियों को भी पता है कि अतुल केशरवानी अपनी पत्नी रजनी केशरवानी के साथ अलग रहता था लेकिन गुस्सा में ससुराल वालों ने पूरे परिवार को नामजदगी चर्चा का विषय बना हुआ है बहरहाल यह जांच का विषय है जो भी सच्चाई होगी निस्पक्ष रूप से हुई विवेचना में सामने आ जाएगी
रिपोर्ट नसीम राईन ब्यूरो एन ए सी न्यूज़ चैनल मूरतगंज
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…