[6/4, 22:09] +91 97926 75744: *गोलियों की तड़तड़ाहट से पसरा सन्नाटा*
*हर्ष फायरिंग का रहे युवक को पुलिस ने उठाया*
सरायअकिल,कौशाम्बी। स्थानीय कोतवाली के बतासा मंडी में सर्राफा की दुकान संचालित कर रहे युवक को हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया। हुआ यूं कि उसने अपने लाइसेंसी पिस्टल से कई बार फायर किया, जिससे मुहल्ले में सनसनी फैल गई। हालांकि गोलियांे की तड़तड़ाहट की आवाज तिराहे पर ड्यूटी कर रहे एसआई के कान में पहुंची तो वह दल बल के साथ पहुंचकर युवक को उठा लिया।
नगर पंचायत सराय अकिल निवासी ज्ञान चन्द स्वर्णकार पुत्र स्व. गणेश प्रसाद स्वर्णकार बतासा मंडी में सर्राफा की दुकान संचालित करता है। अपनी सराफा की दुकान पर हर्ष फायरिंग कर रहा था। दबंग ने हर्ष फाइरिंग के दौरान कई राउंड गोलिया चलाई जिससे वहा के आस पास का माहौल बिगड़ गया और लोग दहसत में आ गए। हालांकि पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले युवक पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया था। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है।
[6/4, 22:10] +91 97926 75744: *कश्मीरी हिंदुओं की हत्या पर आक्रोश, फूंका आतंकवाद का पुतला*
*करारी कोतवाली के अर्का गांव में हुआ पुतला दहन*
बारा,कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने शनिवार को कौशाम्बी विकास खंड के ग्राम अर्का में प्रधान की अगुवाई में आतंकवादका पुतला दहन करते हुए आतंकवादव पाकिस्तान मूर्दाबाद के नारे लगाते हुए कश्मीरी हिन्दूओं की हत्या पर गहरा आक्रोश जताया।
अर्का ग्राम प्रधान अभिमन्यु विश्वकर्मा के नेतृत्व में अर्का चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका। काफी संख्या में आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि आतंकियों द्वारा यह रोज रोज हत्याओं का सिलसिला अब खत्म होना चाहि। पाकिस्तान के छद्म युध्य से आरपार की लड़ाई की मांग की। अभिमन्यु विश्वकर्मा ने कहा कि पाकिस्तान की मिलीभगत से आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है। जिस वजह से जम्मू कश्मीर में हिंदू परिवारों की हत्या हो रही है। उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं। जिसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं। भाजपा बूथ अध्यक्ष सुंदर लाल पांडेय ने कहा कि भारत की सेना को पाकिस्तान की हर चाल का जवाब देने का समय आ गया है । विरोध प्रदर्शन कर रहे फूल चंद्र पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान को समझना चाहिए कि अब भारत बदल चुका है। भारतीय सेना मुहतोड़ जवाब देने में हर तरह से सक्षम है। इस मौके पर सुशील विश्वकर्मा गुड्डू कुमार भाजपा बूथ अध्यक्ष गिरीश मिश्र आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
[6/4, 22:10] +91 97926 75744: *मौत से पहले पियक्कड़ दोस्त का बताया था नाम*
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के मोंगरी गांव के जंगल में ग्रामीणों को तड़पते मिले जितेन्द्र से जब गांव के लोगों ने हमलावर का नाम पूंछा था तो घायल जितेंद्र ने सुसकते हुए साथ में शराब पीने गए गांव के जागेश्वर सरोज पुत्र दुर्गा सरोज का नाम भी बताया था। ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बना लिया था, जो अब वायरल हो रहा है। हालांकि इस सम्बंध में एसओ सैनी का कहना है कि पूरे प्रकरण की छानबीन की जा रही है जल्द ही रहस्य से पर्दा उठेगा और आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।
[6/4, 22:10] +91 97926 75744: *भाई की ससुराल में रह रहे युवक का कत्ल*
*सैनी कोतवाली के मोंगरी और परास गांव के बीच तड़पता मिला था युवक*
सिराथू,कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के परास व मोंगरी गांव के बीच स्थित जंगल में शनिवार को लोगों ने एक युवक को तड़पते देखा। आनन फानन लोगों ने सूचना पुलिस को देते हुए उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं जानकारी होने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे, उधर हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। जहां उसने दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोप है कि युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है।
कोरियों का मजरा बाकरगंज गांव की रहने वाली बबली देवी पत्नी स्वर्गीय राजकुमार ने अपनी बड़ी बेटी शालू की शादी 4 साल पहले फरुखाबाद के कायमगंज के रहने वाले एक युवक से की थी। शादी के 2 वर्ष बाद से शालू का देवर जितेंद्र पुत्र रामप्रसाद अपने भाई की ससुराल बाकरगंज में रहने लगा था। बताया जाता है कि शुक्रवार को किसी काम से जितेंद्र बाहर गया था, सुबह तक जब वह घर वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू हो गई। इस दौरान मोंगरी गांव के लोगों ने गांव के बगल स्थित जंगल में जितेंद्र को गंभीर हालत में तड़पते हुए देखा, तो उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देते हुए एंबुलेंस के जरिए घायल को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कहा जा रहा था कि युवक के पेट में चाकू से कई बार वार किया गया था, जिसकी वजह से उसकी आंत बाहर आ गई थी। घायल जितेंद्र इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उधर पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहरहाल कुछ भी हो घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम का माहौल व्याप्त रहा।
[6/4, 22:10] +91 97926 75744: *नाली का पानी रूकने से लोगों में पनप रहा आक्रोश*
*चायल*, कौशाम्बी। विकाश खंड चायल अंतर्गत नगर पंचायत चायल खास वार्ड नं. दस अजमतगंज में कुछ दबंगों द्वारा गांव के नाली व रास्ते को अवरूद्ध कर दिया गया है। जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने जहां विरोध किया वहीं आक्रोश भी है।
लोगों के मुताबिक पूर्वजों से गांव का गंदा पानी नाली के सहारे तालाबी गाटा 842 में जाता था। जिससे मुहल्ले के कुछ दबंगों ने नाली को अवरूद्ध कर दिया है, ऐसे में घरों का गंदा पानी सड़कों पर फैला रहता है, इससे लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। लोगों का यह भी आरोप है कि जब इसका विरोध किया गया तो दबंग झगड़े पर आमादा हो रहे हैं। हालांकि लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत नगर पंचायत के जिम्मेदारों से किया है।
[6/4, 20:33] +91 96216 39625: *गैंगेस्टर के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।**पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट मय हमराह पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 से सम्बंधित दो वांछित अभियुक्तो बबलू पुत्र रामचन्द्र निवासी टेगाई थाना कोखराज एवं विकास पुत्र बाबूलाल निवासी टेगाई थाना कोखराज को मुखबिर की सूचना पर धाता मोड़ बहद ग्राम हिनौता थाना महेवाघाट से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है।
*राजकुमार पत्रकार पूरामुफ्ती 9621639625*
[6/4, 20:37] +91 81156 50600: _*संदिग्ध दशा में युवक ने निगला जहरीला पदार्थ हुई मौत*_
_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा चौकी क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा कस्बे मे एक युवक ने संदिग्ध दशा में जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।_
_सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा कस्बे के वार्ड नं 1 भौंतर में 30 वर्षीय एक युवक ने संदिग्ध दशा में बीती रात जहरीला पदार्थ निगल लिया युवक की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में दिखाया जहां गम्भीर स्थित देख डॉक्टर ने जवाब दे दिया परिजनों ने इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस के जरिये सिराथू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी है युवक की मौत से पत्नी व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है मूलरुप से युवक फतेहपुर जिले के इजुरा निवासी बताए जाते हैं, युवक की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हैं।_
[6/4, 20:37] +91 81156 50600: _*ताबड़तोड़ चाकू का प्रहार कर युवक को उतारा मौत के घाट*_
_*रिश्तेदार के घर रह रहे युवक पर पड़ोसियों ने किया हमला इलाज के दौरान मौत*_
_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के बाकर गंज में रिश्तेदारों के घर रह रहे एक युवक को पड़ोसी ने चाकू मारकर घायल कर दिया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी है।_
_जानकारी के अनुसार जितेंद्र रैदास पुत्र रामप्रसाद निवासी कायम गंज फरुखाबाद अपने भाई की ससुराल कोरियों ग्राम सभा के मजरा बाकर गंज में पिछले 2 वर्ष से रहता था भाई की सास बबली देवी पत्नी स्व राजकुमार के अनुसार बीती शाम गांव के युवक के साथ शराब पीने गया था घर वापस नही लौटा तो खोजबीन कर रहे थे सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि मोंगरी और परास् गांव के बीच जंगल रास्ते मे एक युवक जिसकी पेट की आंत बाहर निकली थी पड़ा हुआ सूचना पर परिजनों ने एम्बुलेंस से कड़ा के इस्माइल पुर में भर्ती कराया जहां गम्भीर स्थित देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया जिसकी रास्ते मे मौत हो गयी है_
_युवक की भाभी शालू की मां बबली और मरने से पहले युवक ने बाकर गंज के ही पड़ोसी युवक जगेश्वर पासी पुत्र दुर्गा पासी पर चाकू मारकर घायल करने का आरोप लगाया है एक वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाया जिसमे घायल मरणासन्न युवक जगेश्वर का नाम लेकर चाकू मारने का आरोप लगा रहा है। वहीं सूचना पर क्षेत्रीय कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर कार्रवाई में जुट गई ।_
_
[6/4, 20:37] +91 81156 50600: _*8 बोरी सरसों उठा ले गए चोर*_
_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली के अझुवा कस्बे के अमिरता पुर रोड पर आलोक कुमार पुत्र स्व. बुद्धसेन गल्ले की खरीद करता है उसकी दुकान में बीती रात 8 बोरी सरसों चोर उठा ले गए हैं पीड़ित ने मामले की तहरीर अझुवा पुलिस को दी है अझुवा चौकी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।_
[6/4, 20:45] +91 6392 177 313: *अवैध अतिक्रमण हटाने में लगे नगरवासी*
*कौशांबी* योगी सरकार के निर्देश के बाद अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश प्रशासन ने जारी किया है और प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर अवैध अतिक्रमण हटवा दिया है प्रशासन की कार्यवाही के बाद लोग अपने आवेदन को खुद हटाने में लगे हैं नगरपालिका मंझनपुर का आदेश का पालन करते हुए समदा चौराहे के लोग शनिवार को अपने दुकानों का टीन शेड हटाने में जुट गए हैं
[6/4, 20:58] +91 99191 96696: *पुलिस महानिरीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें*
*डीएम एसपी ने शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के दिए निर्देश*
*कौशाम्बी* शासन की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र डॉ0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तहसील मंझनपुर में आमजन की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दिये उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारण किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये उन्होंने उपजिलाधिकारी मंझनपुर को तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को आज ही पोर्टल पर अपलोड करवाने के निर्देश दियें सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 65 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया समाधान दिवस में शिकायतकर्ता सपना देवी पत्नी छेद्दू निवासी ग्राम-कोडर पश्चिम ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि पड़ोसी ने उनकी 08 वर्ष की बच्ची को डण्डे से काफी मारा-पीटा है, जिस पर जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी मंझनपुर को तत्काल बच्ची का मेडिकल कराकर नियमानुसार विधिक प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं समाधान दिवस में शिकायतकर्ता रेशमा बानों पत्नी शहजादे हुसैन निवासी ग्राम-भैला मकदूमपुर ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनकी भूमिधरी पर जबरन कब्जा कर मकान का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी करारी को जॉच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार शिकायतकर्ता ज्ञान प्रकाश ज्योति प्रकाश जवाहर लाल केशव प्रसाद एवं हरिश्चन्द्र आदि ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि एक व्यक्ति द्वारा तालाबी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार मंझनपुर को प्रकरण की जॉच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केसी राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे
[6/4, 20:59] +91 96706 43576: *जिलाबदर अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी द्वारा अभियुक्त कुलदीप पुत्र गरीबदास निवासी ग्राम उरई अशरफपुर थाना कौशाम्बी को जिलाबदर का आदेश किया गया था। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त अपने ग्राम उरई अशरफपुर आया है जिसपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व जिलाधिकारी के आदेश के उल्लंघन करने पर थाना कौशाम्बी पुलिस मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिक पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[6/4, 20:59] +91 96706 43576: *गांजा व शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस द्वारा अभियुक्त कमलचन्द्र पुत्र कल्लू निवासी कुवाडीह थाना पश्चिम शरीरा को 380 ग्राम नाजायज गांजा व 51 पौवा नाजायज देशी मसालेदार विन्डीज लाइन मार्का नाजायज शराब के कुआडीह थाना क्षेत्र पश्चिम शरीरा से गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना पश्चिम शरीरा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[6/4, 21:09] Anil: *बाइक सवार व्यक्तियों ने विकलांग को बेरहमी से पीटा*
*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊनो गांव निवासी विकलांग राम भवन कोरी पुत्र राम कृपाल कोरी 3 जून को शाम कुलौली गांव गया था अंधेरा हो जाने के बाद वह कुलौली गांव से तीन पहिया गाड़ी से वापस गांव लौट रहा था गर्ग के इंजन के नजदीक नहर के पुल के पास नहर की पटरी में जैसे ही विकलांग पहुंचा पीछे से मोटरसाइकिल आ रही थी और हॉर्न बजा रही थी जब तक विकलांग अपनी तीन पहिया साइकिल सड़क से बगल की तरफ ले जाता तब तक गांव के दबंगों ने यह कहकर विकलांग रामभवन कोरी की पिटाई कर दी कि तुझे सड़क से हटाने में इतनी देर लगती है गाली गलौज कर लात घूसों से दलित विकलांग को दबंगों ने पीटा है हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो दबंग ललकारते हुए चले गए हैं मामले की तहरीर लेकर पीड़ित पुलिस चौकी पहुंचा तो सिपाहियों ने बताया कि चौकी इंचार्ज कोतवाली गए हैं जब विकलांग कोतवाली पहुंचा तो उसे फिर पुलिस चौकी भेज दिया गया है मार खाने के बाद विकलांग मुकदमा लिखाने के लिए पुलिस के आगे पीछे घूम रहा है मामले में चौकी इंचार्ज की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं
[6/4, 21:09] Anil: *खलिहान और तालाबी नंबर पर अवैध कब्जे को नहीं रोक सके तहसील के अधिकारी*
*कौशाम्बी* सरकारी संपत्ति से अवैध अतिक्रमण हटाने का योगी सरकार चाहे जितना निर्देश दें लेकिन तहसील के अधिकारी योगी सरकार के निर्देश को मानने को कतई तैयार नहीं है मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ऊनो ग्राम सभा में सरकारी स्कूल के पास खलिहान और तालाबी नंबर की जमीन पर कई महीने पूर्व निर्माण हो रहा था गांव के लोगों ने जिलाधिकारी और आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री से शिकायत किया है तालाब और खलिहान की भूमि बचाए जाने की गुहार लगाई लेकिन उसके बाद भी तहसील प्रशासन गांव की सरकारी संपत्ति को नहीं बचा सका है लुकाछिपी के खेल में सरकारी भूमि पर कब्जे हो गए हैं हालांकि तहसील प्रशासन अपने बचाव में सरकारी संपत्ति पर कब्जे से इंकार कर रहा है लेकिन हकीकत में सरकारी जमीन पर कब्जा हो चुका है ग्रामीणों की शिकायती पत्रों को माने तो गांव के देवीदयाल पुत्र बच्चा पासी ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है और बार-बार शिकायत के बाद भी तहसील प्रशासन अवैध कब्जे को नहीं रोक सकता है
[6/4, 21:09] Anil: *दहेज में दी बाइक वापस उठा ले गया ससुर*
*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के तन्ना पर गांव के एक युवक को उसकी शादी में उसके ससुर ने दहेज में मोटरसाइकिल दी थी 2 दिन पहले युवक मंझनपुर के जिला अस्पताल के पास एक निजी अस्पताल पहुंचा था इस बात की जानकारी युवक के ससुर को लग गई मौके पर ससुर पहुंचे और दहेज में दी अपनी बाइक को वापस ले गए हैं बताया जाता है कि युवक अपनी पत्नी से आए दिन मारपीट करता था पति की मारपीट और प्रताड़ना से आजिज आकर पत्नी अपने मायके चली गई है लेकिन दहेज में मिला सामान युवक वापस देने को तैयार नहीं था जिस पर ससुर ने दहेज में दी बाइक वापस ले ली है इस मामले की तहरीर लेकर युवक मंझनपुर कोतवाली पहुंचा था लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने ससुर पर जब कार्रवाई नहीं की तो कोतवाली गेट पर युवक भड़क गया और पुलिसकर्मियों पर ही अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा रोकने के बाद भी वह आक्रोशित था पुलिस के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहा था युवक की हरकत पर कोतवाली में मौजूद दर्जनों लोग अचंभित थे

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न