कौशाम्बी04जनवरी24*सिराथू कस्बे मे पूर्वांचल स्वदेशी मेले का हुआ उद्घाटन
सिराथूः सिराथू कस्बे में ग्राम उद्योग हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी द्वारा पूर्वांचल स्वदेशी मिले का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ गुरुवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई सुखलाल मौर्य ने फीता काटकर किया। इस उन्होंने कहा जरूरतमंदों को सस्ता हुआ टिकाऊ गरम कपडे व गृहस्थी का सामान आसानी से मिल सकेगा। नगर पंचायत सिराथू के ब्लॉक रोड में ग्राम हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी के तहत एक माह तक चलने वाले पूर्वांचल स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है गुरुवार को सुबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अग्रज सुखलाल मौर्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। पूर्वांचल स्वदेशी मेले में रेडीमेड गारमेंट्स, खादी ग्राम उद्योग के कपड़े, दवा ,चंदन, फेस पैक, कुर्ता, लेडीज जींस, टॉप टी-शर्ट ,शर्ट पर्दे, पायदान, बेडशीट, बच्चों के खिलौने, प्लास्टिक व कांकरी आइटम, शूज, चप्पल, सैंडल , चश्मा आयुर्वेदिक दवाइयां ,सौंफ सुपारी, मुरब्बा, अचार पापड़ ,कोलकाता की साड़ियां, जयपुर के बैगल्स , चूड़ियां एवं भदोही का कालीन सहित अंग घर गृहस्ती के समान की दुकानें लगाई गई है।
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं