कौशाम्बी03फरवरी*केशरवानी समाज के दो होनहार छात्रों ने समाज का नाम किया गौरवान्वित*
कौशांबी जिले के नेवादा विकासखंड के 2 छात्रों ने अपने समाज का नाम गौरवान्वित किया है उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के प्रांतीय महामंत्री तीर्थराज गुप्ता ने कहा कि 2 फरवरी 2022 को हमारे परिवार को दो-दो खुशियां एक साथ प्राप्त हुई उन्होंने कहा कि प्रथम मेरा भतीजा चिरंजीव वैभव कुमार गुप्ता सुपुत्र विजय कुमार गुप्ता तथा द्वितीय मेरी भतीजी कुमारी दिव्यांशी केसरवानी सुपुत्री स्वर्गीय जगदीश बाबू केसरवानी का NEET की परीक्षा मे क्वालीफाई करने के उपरांत काउंसलिंग में मेडिकल कोर्स मे एम.बी.बी.एस. डिग्री के लिए चयन हुआ है। इन दोनों की उपलब्धि से पूरे परिवार के साथ पूरा समाज गौरवान्वित है। इन दोनों की उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा व पूरे परिवार की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं है साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इन बच्चों पर अपनी कृपा बनाए रखें ताकि सफलता के शिखर को प्राप्त करते हुए समाज और देश की सेवा में भी अपनी भूमिका निभा सके यही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं केशरवानी समाज के 2 छात्रों के नीट परीक्षा में क्वालीफाई करने के उपरांत काउंसलिंग में मेडिकल कोर्स में चयनित होने पर अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गुप्ता और सुशील केसरवानी पत्रकार
राष्ट्रीय सह संयोजक अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा प्रवेश केशरवानी(कौशाम्बी जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल),अरविंद केशरवानी(कौशाम्बी जिलाध्यक्ष युवा व्यापार मंडल),नरोत्तमदास केशरवानी(प्रांतीय मंत्री व्यापार मंडल),सुधीर कुमार केशरवानी, अंकित केशरवानी, अंकित गुप्ता,उमेश कुमार दीपू भैया,वीरेंद्र कुमार केशरवानी, शिव केशरवानी, आर राज कुमार केशरवानी, राकेश गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार,राजेश कुमार केशरवानी, जगदीश चंद्र केशरवानी, रतन केशरवानी, मनोज केशरवानी उर्फ पटेल जी, मनोज कुमार केशरवानी(नंदी जी),राधेश्याम केशरवानी, प्रदीप कुमार केशरवानी, अमन केशरवानी, अमित केशरवानी आदि स्नेहीजनों ने छात्रों और उनके परिजनों को बधाई दी है
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*