November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03जून*उधार का पैसा ना मिलने पर खेत लिखाने का प्रयास*

कौशाम्बी03जून*उधार का पैसा ना मिलने पर खेत लिखाने का प्रयास*

कौशाम्बी03जून*उधार का पैसा ना मिलने पर खेत लिखाने का प्रयास*

*विरोध करने पर बृद्ध को पीटा*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के उजिहिनी फरीदपुर गांव निवासी शिव भोला पासी पुत्र बुद्धू पासी शनिवार को दवा लेने चौराहे जा रहे थे रास्ते में काजीपुर के पास उन्हें गांव का चांद यादव मिले और शिव भोला को तहसील चायल लेकर चले गए शिव भोला पासी का कहना है कि चांद यादव ने कहा कि तुम्हारे बेटे बड़े लाल पासी ने हमसे रकम ली है लेकिन वापस नहीं कर रहे हैं तुम हमें अपना एक बीघा खेत बैनामा कर दो जिससे रकम का हिसाब हो जाए जिस पर शिव भोला पासी ने बकायेदार को खेत लिखने से इनकार किया जिससे आक्रोशित होकर बकायेदार में शिव भोला पासी को गाली गलौज कर मार पीट दिया है मामले की शिकायत शिव भोला के पुत्र बड़े लाल पासी ने चरवा पुलिस से की है