May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी02मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी02मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[02/03, 7:08 pm] +91 6306 233 154: दाई चला रही है आंगनबाड़ी केंद्र

कौशांबी संदेश धनंजय सोनकर रिपोर्टर सिराथू

मोहब्बत पुर अनेठा गांव आंगनवाड़ी केंद्र का बुरा हाल है आंगनवाड़ी केंद्र दायी चला रही है और सरकार बच्चो के लिए पौष्टिक आहार में चना की दाल व दरिया बांटने के लिए लाखो रूपये देती है लेकिन बच्चों को टाइम से रासन नही वितरण किया जाता है और समूह कर रहा है मनमानी रासन आने के बाद भी टाइम से वितरण नही किया जाता आखिर इन लोगो पे कब तक अधिकारी रहेंगे मेहरवन आखिर इनकी जांच करें तो कौन करें कई बार बताने पे भी नही हो रही करवाई आखिर जिले के अधिकारी कब तक देंगे ध्यान।

[02/03, 7:08 pm] +91 6306 233 154: आदर्श इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य ने लगाया प्रवक्ता पर अभद्रता का आरोप, शिकायत

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

सराय अकिल (कौशांबी)
सराय अकिल स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बोर्ड परीक्षा के ड्यूटी को लेकर प्रवक्ता पर अभद्रता का आरोप लगाया। पीड़ित प्रधानाचार्य ने आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

बता दे आदर्श इंटर कॉलेज में प्रदीप कुमार प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि 21 फरवरी की शाम कालेज में तैनात एक प्रवक्ता ने बोर्ड परीक्षा के ड्यूटी को लेकर कालेज में तैनात दूसरे प्रवक्ता के मोबाइल पर फोन कर प्रधानाचार्य को गाली गलौज कर जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग किया। उनका कहना है कि उस समय मेरे साथ परीक्षा कार्य में लगे वरिष्ठ लिपिक नवीन कुमार विश्वकर्मा, कल्याण चंद्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विजय कुमार सेन, राकेश कुमार यादव ने भी सुना है। आरोप है कि प्रवक्ता की कार्यशैली बोर्ड परीक्षा को लेकर अच्छी नहीं है। वह कापियों के संकलन की आदि की जिम्मेदारी दूसरे के भरोसे छोड़ देते हैं। पीड़ित प्रधानाचार्य का कहना है कि इस घटना के बाद से वह मानसिक तनाव में हैं। उन्होंने मामले की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक समेत मंडलायुक्त प्रयागराज, मुख्यमंत्री एवं एसी एसटी आयोग में कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रकरण में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. सच्चिदानंद यादव ने पीड़ित प्रधानाचार्य से ही आचरण सेवा नियमावली के तहत शीघ्र सुनवाई कर कार्रवाई की आख्या रिपोर्ट मांगी है।
बोर्ड परीक्षा में व्यस्त होने के कारण प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार के ऊपर जिम्मेदार पद पर रहते हुए बद्दी बद्दी गलियां जाति सूचक गाली सुनकर मानसिक रूप से दुखी व आत्मलिन महसूस कर रहे हैं प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने सभी विभागों को अवगत कराने के बाद अध्यापक के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
[02/03, 7:08 pm] +91 6306 233 154: दबंग ने खड़ंजे को उखाड़ कर ईट को किया गायब

जमीन को मिलाया खेत में आरोपी को नहीं गिरफ्तार कर सकी पुलिस

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

सैनी थाना क्षेत्र के भरेठा बाग मजरा अठसरई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार मौर्य ने सैनी पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि गांव का फूल सिंह यादव पुत्र जगन्नाथ यादव के खेत के पास लगभग 19 वर्ष पुराना खरंजा लगा हुआ था उसी रास्ते से आम जनमानस आते जाते रहे फूल सिंह यादव पुत्र जगन्नाथ यादव ने अपने गुंडई और दबंगई के बल पर जबरन उक्त खरंजे को उखार का ईटों को अपने घर में रख लिया और उस रास्ते को काटकर अपने खेत में मिला लिया तथा गांव वालों के आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध कर दिया। और खड़ंजे के ईंट को उखाड़ कर ईट को गायब कर दिया।ग्रामीणों ने जब प्रधान प्रतिनिधि को बताया तो राकेश कुमार मौर्य ग्राम प्रधान प्रतिनिधि होने के नाते दबंग फूल सिंह यादव से पूछताछ किया तो दबंग ने मंगलवार के दिन समय लगभग 12:00 बजे मोबाइल पर फूल सिंह ने फोन करके कहा कि तुम प्रधान गांव के लोगों के कहने पर निर्माण करवाओगे तो मैं तुम्हें देख लूंगा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नहीं रह पाओगे मैं तुम्हें देख लूंगा और कई प्रकार की धमकी दिया और कहा कि रास्ता नहीं बनवा पाओगे ऐसी स्थिति में प्रधान प्रतिनिधि ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सैनी पुलिस को लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर सैनी पुलिस ने दबंग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ कर लिया लेकिन हफ्तों बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफतार नहीं कर सकी ।
[02/03, 7:08 pm] +91 6306 233 154: पसवाड़ा में लगाई गई आग गाय और भैंस जल कर हुए राख

कौशांबी संदेश तहसील चायल रिपोर्टर शंकर सरन सिहं

ेचरवा थाना क्षेत्र के धमसेडा निवासी भूपेंद्र यादव पुत्र समय लाल यादव जानवरों को बाधने के लिए झोपड़पट्टी बनाए हुए थे रोजाना की भांति चारा पानी देकर झोपड़पट्टी के अन्दर भैस और गायो को बांधकर घर पर आकर खाना पीना खाकर परिजनों सहित सो गए मंगलवार की रात लगभग 12:00 बजे कल्लू पुत्र महेंद्र गांव के ही साथी के साथ मिलकर झोपड़पट्टी में आग लगा दी जिसमें गाय और भैंस जलकर राख हो गई सूचना पुलिस को दी गई रात में ही पुलिस ने अपनी ड्यूटी को निभाते हुए मौके पर पहुंचकर आग पर गांव के लोगों के सहारे काबू पाया पीड़ित परिवार ने थाने में नाम जद लिखित प्रार्थना प्रत्र दिया और यह बहुत बड़ा जांच का विषय है पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है कि नहीं।
[02/03, 7:08 pm] +91 6306 233 154: समाजवादी पार्टी का विशाल जनसभा आज

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है सभी पार्टियों अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों का ऐलान करने में जुटी हुई है वहीं समाजवादी पार्टी ने कौशांबी लोकसभा क्षेत्र से पवन कुमार सरोज को संभावित प्रत्याशी किए जाने की घोषणा की है दिन रविवार 3 मार्च 2024 को पार्टी के तत्वाधान में समय लगभग 11:00 बजे भगत का पूर्व अलवारा चौराहा के पास विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है जनसभा के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मंझनपुर विधानसभा के विधायक मान्य जी माननीय इंद्रजीत सरोज होंगे जिसकी अध्यक्षता जनपद कौशांबी के अध्यक्ष दया शंकर यादव करेंगे पार्टी के कई गणमान्य नेता विशाल जनसभा में उपस्थित होकर वर्तमान समय में हो रहे भ्रष्टाचार का उजागर करेंगे।
[02/03, 7:08 pm] +91 6306 233 154: किशोरी को गायब करने वाले दबंगों ने किशोरी के भाई को किया गाली गलौज

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख

सराय अकिल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव निवासी सोनू पुत्र स्वर्गीय रामराज के माता-पिता की मृत्यु हो गई है पीड़ित की बहन उम्र लगभग 12 वर्ष घर पर अकेली रहती थी। पीड़ित और पीड़ित का भाई रोजी रोटी के लिए प्रयागराज गए थे तभी गांव के लोगों के द्वारा 26 फरवरी 2024 को बताया कि तुम्हारी बहन घर पर नहीं है पीड़ित का भाई आनन फानन में घर आकर देखा तो पीड़ित की बहन घर पर नहीं मिली पीड़ित ने सराय अकिल पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरे गांव के ही धनपत पुत्र अज्ञात धनपत की पुत्री राजकुमारी और धनपत की औरत तीनों लोग मिलकर हमारी बहन को कहीं भगा दिया है बहन के बारे में जब आरोपियों से पूछताछ किया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे लिखित तहरीर पाकर सराय अकिल पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
[02/03, 7:08 pm] +91 6306 233 154: आवास का बहाना बनाकर दबंगों ने कराया बैनामा

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

कौशांबी थाना क्षेत्र के हिसामबाद कोशमखिराज गांव निवासी रोहित कुमार पुत्र स्वर्गीय अल्प नारायण ने कौशांबी पुलिस को पुलिस लिखित तहरीर देकर बताया कि गांव के ही रहने वाला बलराम मिश्र पुत्र राज पत मिश्र ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ऑनलाइन करवाने के लिए मंझनपुर लेकर आया पीड़ित ने अपने लिखित तहरीर में बताया कि मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं मुझे मंझनपुर ले जाकर धोखाधड़ी करके दिनांक 12 मई 2023 को कूट रचित बैनामा मेरी भूमि धरी आराजी संख्या 619 मिं व 620 मिं और अराजी संख्या 139 कुल मिलाकर 10 विश्वा मेरे हिस्से की जमीन अपने करीबी अफसाना बेगम पत्नी मोहम्मद जहीर निवासिनी ग्राम एम एम ए-122 एडीए कॉलोनी नैनी जनपद प्रयागराज के पक्ष में बिना किसी धनराशि दिए बगैर बैनामा करा लिया जबकि उक्त आराजी मेरे पाटीदारों के कब्जे में दखल है जब उक्त अफसाना बेगम आदि लोगों ने खेत में कब्जा करने गए तब पता चला कि पीड़ित के साथ धोखाधड़ी करके बैनामा करा लिया गया पीड़ित ने पक्की नकल निकाला तो मालूम हुआ कि बलराम मिश्र पुत्र राजपत मिश्र गांव निवासी हिसामबाद और मोहम्मद शहंशाह पुत्र हसीबुल्लाह नया नगर मंझनपुर परगना करारी तहसील मंझनपुर जनपद कौशांबी आपस में साठ गांठ करके धोखाधड़ी करके अफसाना बेगम के पक्ष में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर बैनामा करवा लिया पीड़ित की लिखित तहरीर पाकर कौशांबी पुलिस ने बलराम मिश्र पुत्र राजपत मिश्र उर्फ राजपत गौतम ग्राम हिसाम बाद थाना कौशांबी और मोहम्मद शहंशाह पुत्र हसीबुल्ला नया नगर मंझनपुर कौशांबी के विरुद्ध धोखाधड़ी कर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
[02/03, 7:08 pm] +91 6306 233 154: राजस्व कर्मी और लेखपाल के साठ गांठ से दबंगों ने सरकारी तालाब में बनाया मकान

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

नगर पालिका भरवारी के वार्ड नंबर 16 के एक सरकारी तालाब में दबंगों ने राजस्व कर्मियों के साथ साठगांठ कर सरकारी तालाब पर मकान का निर्माण कर लिया है जबकि लोगों ने राजस्व कर्मियों से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन राजस्व कर्मी दबंग का मकान हटवाने के बजाय दबंगों से साठगांठ कर लेते हैं ऐसे कई मामले आए हैं जिनका राजस्व कर्मियों के नाम भी खुलासे हुए हैं और यहां तक की राजस्व कर्मियों के वजह से जनपद कौशांबी में ट्रिपल मर्डर भी हो चुके हैं लेकिन राजस्व कर्मियों का अपने वेतन से पेट नहीं भर रहा है और सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से दबंगों से साठगांठ कर अवैध कब्जा करा रहे हैं यदि जनपद कौशांबी में यही रवैया रहा तो राजस्व कर्मियों के चलते ट्रिपल मर्डर किसी दिन फिर भी हो सकता है।
[02/03, 7:08 pm] +91 6306 233 154: मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया इंस्पेक्टर विनीत सिंह

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

सराय अकिल (कौशांबी )सराय अकिल क्षेत्र के बेनीराम कटरा चौकी स्थित ग्राम में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए निम्नलिखित मतदान केदो की व्यवस्था एवं भौतिक सत्यापन पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण किया, प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है और ICPC के माध्यम से सूचना संकलित की जा रही है
बेनी राम कटरा चौकी के अंतर्गत:बैरगाँव प्राथमिक विद्यालय
बसुहार प्राथमिक विद्यालय- कटैनी प्राथमिक विद्यालय,बैरागीपर प्राथमिक विद्यालय,अमीरसा प्राथमिक विद्यालय
डाहिया प्राथमिक विद्यालय,कोटिया प्राथमिक विद्यालय खरसेन का पुरवा प्राथमिक विद्यालय,तरना , तरनी प्राथमिक विद्यालय
इन ग्राम के मतदान केदो पर चिन्हित स्थानों पर कमरे कमरे, पंखा ,बिजली , पानी , शौचालय की व्यवस्था , स्नानगृह , आने जाने का मार्ग , ईट पत्थर , परिसर टूटा है या सही है ,आदि की जानकारी की जा रही है ।
[02/03, 7:08 pm] +91 6306 233 154: ग्राम खोपा मे नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का भव्य उद्घाटन

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी इलाके

योगी शासन में प्रत्येक ग्रामों के विकास का काम चल रहा है ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा

सराय अकिल (कौशांबी) सराय अकिल क्षेत्र ग्राम पंचायत खोपा में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा के हाथों से किया गया
बता दे ,विकासखंड नेवादा अंतर्गत ग्राम पंचायत खोपा में श्री अन्नपूर्णा भवन मॉडल शॉप का उद्घाटन नेवादा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा द्वारा 2 मार्च को किया गया, संदीप मिश्रा ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया तथा उपस्थित ग्रामीणों को गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में भाजपा शासन में योगी आदित्यनाथ का संकल्प है कि प्रत्येक ग्रामों को हर स्तर से विकास किया जाएगा इसी के तहत 74 ग्राम पंचायत में 18 ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा भवन और जिम लगाया व बनाया गया उन्होंने कहा कि पहले के मुख्यमंत्री या सरकारी ग्रामों के विकास के लिए सोचा तक नहीं आज की सरकार मुक्त राशन दे रही है बिजली सड़क नाली खाद्य पुलों का निर्माण कर रही है और गुंडा माफियाओं दबंगो से नागरिकों को सुरक्षा कर रही है मोदी और योगी शासन के प्रत्येक नागरिक खुश है तथा किसानों को किसान निधि द्वारा सहायता दे रही है ग्राम प्रधान का कमरूज्जमा ने कहा कि ग्राम पंचायत खोपा के विकास के लिए नाली सड़क भवन की योजनाएं चल रही है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मास्टर श्री राम मूर्ति शर्मा ने ग्राम पंचायत खोपा के विकास के लिए ग्राम प्रधान कमरूजमा तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा का आभार व्यक्त किया ,कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार नरोत्तम दास अग्रहरि ने किया,ज्ञातव्य है ग्राम पंचायत खोपा में अन्नपूर्णा कार्ड धारकों की संख्या 116 है और उन कार्ड कार्डधारकों को सामग्री प्राप्त करने में परेशानी होती है इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम में ग्राम पंचायत की जमीन पर सरकारी धन से उक्त भवन का निर्माण कराया गया इस अवसर पर उमा किशोर मास्टर पप्पू शर्मा भैयालाल राजू पांडे अवधेश मोहम्मद अरशद आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।
[02/03, 7:08 pm] +91 6306 233 154: ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की खुली पोल

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

कड़ा विकास खंड के रामपुर बढनावा ग्राम सभा के दुबाना गांव में सालों से सफाई न होने से गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है बजबजाती नालियां और रास्ते में गंदा पानी जगह-जगह बह रहा है और कूड़ा कचरा का ढ़ेर लगा हुआ हैं गांव में फैली गंदगी से लोगों का सांस लेना दुस्वार हो गया है तो वही ग्रामीणों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी हो रही है लोग बताते हैं कि ग्राम प्रधान और सचिव सरकारी धन का बंदर बांट कर लेने से गांव में विकास कार्य सिर्फ कागज तक ही सीमित है रामपुर बढनावा क्षेत्र के ग्राम सभा में पांच गांव है दुबाना, जहांगीराबाद ,रघुनाथपुर , और मस्जिद पर दुबाना इस ग्राम सभा की कुल आबादी करीब 5000 की है ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की उदासीनता से गांव का विकास कार्य पूरी तरह से चौपट हो गया है
गांव के अंदर नालिया ही नहीं बनी जहां नाली बनी भी है तो वहां पूरी तरह से चौक है स्वच्छता अभियान की पूरी तरह से धज्जियां उड़ गई है बजबजाती नालियां जगह-जगह कूड़े का ढेर होने से लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्कूली बच्चे आए दिन गिरकर चुटहिला हो रहे हैं यहां तक की बाइक चालक भी गिरकर चोटहिल हो जाते हैं समस्याओं का निस्तारण न करने के बजाय ग्राम प्रधान व सचिव कागजी कोरम पूरा कर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं ।।

जिम्मेदारों की कमाऊ राणनीति से जहां विकास कार्य ठप हो गया है तो वहीं ग्रामीण नरकीय जीवन जीने पर मजबूर है बहरहाल यदि
उच्च अधिकारियों द्वारा तन्मयता से ग्राम सभा के विकास कार्यों की जांच कराई गई तो ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की पोल खुलना तय है

ग्रामीणों का कहना है कि
गांव में सफाई नहीं होती है रास्ते में नालियों का गंदा पानी बहता है शिकायत करने पर भी समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है गांव में काफी समस्या है गंदगी होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है डेंगू मलेरिया यदि बीमारी का भी सताता रहता है
गांव में हमेशा गंदगी फसफसाई रहती है जिम्मेदार कभी देखने भी नहीं आते हैं सिंगरेटरी सिर्फ प्रधान के घर हाजिरी लगाकर चले जाते हैं ग्रामीणों की कोई सुनने वाला नहीं है
ग्रामीणों ने बताया कि जब से रामनरेश पटेल ग्राम प्रधान हुए हैं गांव का बत्थर हाल हो गया है
[02/03, 7:08 pm] +91 6306 233 154: पड़ाका फैक्ट्री हादसा में मृतको के परिजन सरकार से खुश लेकिन चौकी इंचार्ज से नाखुश

कौशांबी संदेश राकेश पटेल रिपोर्टर तहसील सिराथू

जनपद कौशांबी थाना कोखराज क्षेत्र के नगर पालिका भरवारी अंबहा गांव के मजदूरों का समुद्र जैसा भारी हादसा पड़ाका फैक्ट्री में हुआ हादसा में ग्राम सभा की जनता और परिजनों का कहना है की उत्तर प्रदेश सरकार से हम लोग खुशहाल हैं लेकिन खल्लाबाद चौकी पुलिस प्रशासन से हम लोग हैं नाराज हैं आखिर ऐसा क्यों है लोग नाराज और यह भी कह रहे हैं की उत्तर प्रदेश सरकार से हम लोग बहुत संतुष्ट हैं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी की जय जयकार कहते हैं।
[02/03, 7:10 pm] +91 96216 39625: *दुर्गा देवी स्कूल की करोड़ो की संपत्ति कब्जा करने वाले नेता का राजनीति से सूपड़ा साफ होना तय*

*बसपा से आए एक स्वार्थी ने योजनाबद्ध तरीके से भाजपा नेता को दुर्गा देवी स्कूल की संपत्ति में शामिल कर दूसरे नेता को मुसीबत से दिलाई थी मुक्ति*

*कौशाम्बी।**दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा की संपत्ति पर जिसने भी बुरी नजर लगाई है उसकी मुसीबत बढ़ जाती है। स्कूल की यह संपत्ति श्रापित मानी जाती है। पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता जब दुर्गा देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक बने प्रबंधक बनते ही उनकी मुसीबत बढ़ना तय हो गई प्रत्येक चुनाव हारने लगे। बीमारियों से ग्रसित हो गए इस बात का उन्हें एहसास हो गया। उन्होंने संपत्ति स्थानांतरित कर दी। कौशांबी की राजनीत में बड़ा दखल रखने वाले पूर्व सांसद विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा रखने वाले वाचस्पति ने दुर्गा देवी की संपत्ति अपने अधिकार में ले ली जैसे ही वाचस्पति ने दुर्गा देवी स्कूल की संपत्ति पर अधिकार जमाया उनकी पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा सांसद विधायक का पद भी उनसे छूट गया बड़े राजनीतिक दलों से सांसद विधायक का टिकट मांगा लेकिन बड़े राजनीतिक दल ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया कई चुनाव लड़े लेकिन किसी चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली दुर्गा देवी स्कूल की संपत्ति लेने के बाद वाचस्पति राजनीति में शून्य हो गए कभी उनके आगे पीछे लोगों का काफिला घूमता था पूरे दिन उनका जयकारा होता था लेकिन उनसे मिलने वालों के टोटे पड़ गए गंभीर बीमारियों से वाचस्पति ग्रसित हो गए तमाम लखनऊ दिल्ली के डॉक्टर से इलाज कराया लेकिन बीमारी ठीक होने का नाम नहीं ले रही थी वाचस्पति को भी एहसास हो गया दुर्गा देवी इंटर कॉलेज की संपत्ति श्रापित है उस संपत्ति पर दखल करने के बाद उनके ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है उन्होंने एक अपने चिर परिचित खास स्वार्थी को दुर्गा देवी इंटर कॉलेज की संपत्ति स्थानांतरण करने के लिए लोगों के बीच लगाया यह स्वार्थी भाजपा के एक नेता के पास पहुंच गए जिस समय यह स्वार्थी भाजपा नेता के पास पहुंचा भाजपा नेता राजनीति की बुलंदियों पर थे आगे पीछे गनर की फौज लगी रहती थी जयकारा करने वाले लोग एक झलक पाने को बेताब होते थे भाजपा के इस नेता के पास दौलत का शुमार था उन्हें भी लगा कम कीमत में दुर्गा देवी इंटर कॉलेज की संपत्ति मिल रही है उन्होंने दुर्गा देवी की संपत्ति पर अधिकार जमा लिया और स्कूल की संपत्ति को बेचना शुरू कर दिया जैसे ही इस नेताजी ने दुर्गा देवी के संपत्ति पर अधिकार जमाया वाचस्पति की मुसीबत तो कम हो गई दूसरी पार्टी से वह चुनाव जीत गए उनकी बीमारी काफी हद तक ठीक हो गई लेकिन इस भाजपा नेता की मुसीबत उसी के बाद से बढ़ना शुरू हो गई तमाम गंभीर बीमारियों से यह भाजपा नेता ग्रसित हो गए बताया जाता है कि कुछ महीने पहले तो यह थैली लटका कर चलते थे लखनऊ दिल्ली के तमाम बड़े डॉक्टरों से इलाज कराया इलाज में लाखों की रकम खर्च की लेकिन इनकी भी मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है दुर्गा देवी इंटर कॉलेज की श्रापित संपत्ति पर यदि भाजपा नेता ने दखल नहीं खत्म किया तो आने वाले दिनों में इस नेता का भी राजनीति से सूपड़ा साफ होने में समय नहीं लगेगा।

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.