May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया02मार्च24*ट्रेनों के पुन संचालन के लिए दिया छठवां ज्ञापन*

औरैया02मार्च24*ट्रेनों के पुन संचालन के लिए दिया छठवां ज्ञापन*

औरैया02मार्च24*ट्रेनों के पुन संचालन के लिए दिया छठवां ज्ञापन*

(औरैया) दिबियापुर नगर के समाजसेवी धीरज शुक्ला और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय पैराडाइस के नेतृत्व में करोना काल से बंद लिंक और मुरी एक्सप्रेस के पुनः ठहराव के लिए और फरक्का एक्सप्रेस जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के नए स्टॉपेज की मांग की गई लगातार 2 अक्टूबर से ज्ञापन दिया जा रहा है आज छठवां ज्ञापन रेल मंत्री भारत सरकार और डीआरएम प्रयागराज मंडल के नाम संबोधित स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार राय को दिया गया इसमें मांग की गई की फफूंद स्टेशन जो कि ए ग्रेड का स्टेशन है यहां एनटीपीसी और गेल जैसी महारत्न कंपनियां स्थापित है जहां काम करने के लिए बहुत से बाहरी लोगों का आवागमन रहता है साथ ही फफूंद स्टेशन से तीन जिलों के यात्री जिनमें कन्नौज औरैया और कानपुर देहात के यात्री इसी स्टेशन से माता वैष्णो देवी मुरी एक्सप्रेस से और हरिद्वार देहरादून जैसे धार्मिक स्थान पर लिंक एक्सप्रेस से आवाजाही करते थे मगर कोरोना काल के बाद से इन ट्रेनों का पुनः स्टॉपेज अभी तक नहीं दिया गया है आज दिये गये ज्ञापन में नई ट्रेनों के लिए जिसमें अयोध्या जाने के लिए फरक्का एक्सप्रेस जयपुर जाने के लिए जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस और दिल्ली जाने के लिए ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के नए ठहराव की भी मांग की गई आज ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज,महामंत्री धीरज शुक्ला,कोषाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता शक्ती, रामचंद्र शुक्ला,प्रमोद तिवारी, कल्लू दुबे,ह्रदय नारायण चौबे,सचिन चोटी वाला,जितेंद्र सक्सेना,ब्रजेश यादव,अविनाश पोरवाल हीरो,राहुल गुप्ता,अनुरुद्ध कुमार,शिवकुमार आदि लोग उपस्थित रहे|

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.