कौशाम्बी01सितम्बर24*केसरवानी वैश्य को पिछड़ा वर्ग में किया जाय शामिल ~तीर्थराज गुप्ता*
*उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा की मनौरी बाजार में सकुशल संपन्न हुई बैठक*
*मनौरी कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा कार्यसमिति की एक आवश्यक बैठक छोटे लाल वाटिका मनौरी बाजार में रविवार को संपन्न हुई बैठक में पहुंचे संगठन के पदाधिकारी का जोरदार स्वागत किया गया और केसरवानी बैश्य समाज को पिछला वर्ग में शामिल करने की मांग की गई है बैठक में बापू टाउन हाल ,जिला बलिया में संपन्न हुए कार्यक्रम पर विचार विमर्श हु केसरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने से संबंधित प्रदेश सभा द्वारा किए कार्य की समीक्षा एवम आगे की रणनीत पर विचार विमर्श हुआ संगठन को मजबूत करने पर विचार विमर्श हुआ समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर विचार किया गया समाज के विभिन्न स्तर पर वैवाहिक परिचय गोष्ठी कराने पर जोर दिया गया ! आज की सभा में उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र केशरी राष्ट्रीय महामंत्री,विजय वैश्य प्रदेश उपाध्यक्ष,सतीश चंद्र केसरवानी कोषाध्यक्ष,किशन केसरवानी राष्ट्रीय मंत्री,तीरथ राज गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष,श्रीमती बीना केशरी,अरुणा केसरवानी,श्री कांत केसरवानी, कौशाम्बी जनपद से प्रवेश केसरवानी जिलाध्यक्ष, नरेश चंद्र केसरवानी पूर्व चेयरमैन ,गंगा प्रसाद केसरवानी उर्फ काले भाई पूर्व चेयरमैन, कैलाश चंद्र केसरवानी पूर्व चेयरमैन,संतोष केसरवानी भरवारी, नारायन केसरवानी असरावे कला एवम मनौरी नगर से सुधीर केसरवानी,राधेश्याम केसरवानी,जगदीश चंद्र, शम्भू लाल केसरवानी,रतन केसरवानी,मनोज केसरवानी,राजीव कुमार,मनीष कुमार,प्रदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार केशरवानी, दीपू केसरवानी,राजेश कुमार, गिरीश चंद्र,नीलू केसरवानी, हेम चन्द्र केशरवानी,शरद गुप्ता,नरोत्तम दास केसरवानी,प्रमोद कुमार केसरवानी,उमेश चंद्र केसरवानी,रवि प्रधान जी,भारत केसरवानी,शिव बाबू केसरवानी आदि हजारों की संख्या में केसरवानी बंधु मौजूद रहे
रिपोर्ट : राकेश कुमार केसरवानी
*अखंड भारत संदेश कौशाम्बी*
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें