कौशाम्बी01जून*छप्पर छा रहा बालक नीचे गिरा दम घुटने से मौत*
*बारिश की शुरुआत होने के पहले परिजनों ने शुरू कर दिया था घर की मरम्मत*
*पश्चिम शरीरा कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नागरेहा कला गांव में एक 11 वर्षीय बालक अपने घर मे छप्पर छावनी डाल रहा था अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया इसी बीच छप्पर में लगी रस्सी उसके गले में फंस गई जिससे बालक का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई बालक की मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया है मृतक बालक के पिता रोजी रोटी के चक्कर में पानीपत में रहते हैं इस संबंध में पश्चिम शरीरा कोतवाल भवानी सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नागरेहा कला गांव निवासी राममिलन रोजी रोटी के चक्कर में पानीपत में रहते हैं उनका परिवार गांव में रहता है बारिश की शुरुआत होने के पहले घर की मरम्मत परिजनों ने शुरू कर दिया मकान में छावनी के लिए घासपूस सरपत का छप्पर घर मे डाला जाने लगा राममिलन का पुत्र अंशुमान उम्र लगभग 11 वर्ष छप्पर डालने में लगा रहा और वह ऊपर से छप्पर को खींचकर दीवाल पर चढ़ा रहा था इसी बीच अचानक छप्पर में लगी रस्सी समेत बालक नीचे गिर पड़ा और छप्पर में लगी रस्सी बालक के गले फस गई मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते इसके पहले दम घुटने से बालक की मौत हो गई बालक की मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया है बालक की मौत की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है अचानक हुई घटना से बालक की मौत के बाद सभी के चेहरे पर दुख व्याप्त है।

More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*