कौशांबी5सितम्बर25*हर्षोल्लाह से संपन्न हुआ बारावफात का त्यौहार*
*पूरे शानो शौकत से मनाया गया जश्ने ए मिलाद उल नबी*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा में पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लाह और शानो शौकत और भव्य जुलूस के साथ मनाया गया जुलूस अपनी परम्परा के अनुसार छोटे बड़े सभी ने वार्ड नंबर 4 से मदरसा यादगार आला हजरत से निकलकर पुलिस चौकी के रास्ते वार्ड नंबर 11 टांडा रोड से होते हुए मोहम्मद उबेद के घर पर उम्मते नबी कमेटी की तरफ से लंगर का खास इंतजाम किया गया यह जुलूस राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए पूर्व जिला कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष ठाकुर सुघर सिंह के आवास पर पहुंचा जहां जुलूस का भव्य स्वागत करते हुए प्रदीप साहू आशुतोष सिंह शुगर सिंह राजू पांडे व अन्य सदस्यों ने लंगर का खास इंतजाम किया इस जुलूस में हिंदू भाइयों के शामिल हो जाने से जिसने भी जुलूस देखा उसका सर फक्र से ऊंचा हो गया सब की जुबान पर एक ही नारा हिंदुस्तान जिंदाबाद भाईचारा जिंदाबाद ऐसे नारे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाए गए हैं इस जुलूस में हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया गया था जुलूस टेंडरी चौराहा इमामबाड़ा सब्जी मंडी से होते हुए वार्ड नंबर 4 सैयद फसल हसन के घर से होते हुए मदरसा यादगार आला हजरत में समापन हुआ है इस दौरान पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही है चौकी प्रभारी अझुवा अंशुमान मिश्रा अपने हमराहियों के साथ किसी भी अप्रिय घटना से निपटने में मुस्तैद दिखे हैं जुलूस में प्रमुख रूप से मौलाना रियाज मोहम्मद उबेद मोहम्मद शाकिर इरफान भाई वसीम सिराज अल्ताफ मोहम्मद सरफराज अशर्फी समद खान अरशद खान दीपक माले, सुघर सिंह दीपक साहू अंकित विश्वकर्मा सहित सैकड़ो सम्मानित लोग मौजूद रहे हैं।

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*