कौशांबी19जनवरी25*शौच के लिए गई युवती के साथ छेड़खानी*
*विरोध करने पर मारपीट व धमकी, शिकायत*
*कड़ा कौशांबी।* सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती घर से शौच के लिए गई थी , इस दौरान पड़ोस का एक युवक युवती के साथ छेड़खानी करने लगा, युवती के विरोध करने पर युवक व उसकी मां धमकी देते हुए मारपीट करने लगे । युवती की मां ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने रविवार को सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी पुत्री सुबह घर से शौच के लिए निकली थी , इस दौरान रास्ते में पड़ोस का एक युवक उसकी पुत्री से छेड़खानी करने लगा । युवती के शोर मचाने पर आरोपी युवक अपनी मां के साथ मिलकर धमकी देते हुए मारपीट करने लगा। पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।
More Stories
नई दिल्ली20जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
महाकुम्भनगर19जनवरी25*रूस और यूक्रेन से आई महिला सैलानियों ने महाकुम्भ की व्यवस्था को सराहा
जोधपुर19जनवरी25* वार्ड नं 53 उत्तर में नहर मरम्मत कवरिंग व सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।