ब्रेकिंग न्यूज़
कौशांबी13जून**स्कूटी सवार बुजुर्गों की ट्रक चढ़ने से हुई मौत*
आज शाम 6:00 बजे
सदर कोतवाली क्षेत्र के टेवां चौकी अंतर्गत टेवां के धाता रोड नवोदय विद्यालय के पास महीपत सिंह $/0 धर्मराज सिंह निवासी128/6k भोला का पुरा सुलेम सराय प्रयागराज की स्कूटी से जाते समय आ रही ट्रक दिल्लगी टक्कर से ट्रक के नीचे आ गए जिससे मौके पर महिपतसिंह की मौत हो गई सूचना पाकर चौकी प्रभारी टेवां अरुण कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ,सुशील कुमार राजेश यादव , मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए ड्राइवरी लाइसेंस मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दे दी गई
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*