August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी10अगस्त25*सुपुर्द ए खाख हुई सपा नेता की दादी नम आंखों से दी सभी लोगों ने दी अंतिम विदाई*

कौशांबी10अगस्त25*सुपुर्द ए खाख हुई सपा नेता की दादी नम आंखों से दी सभी लोगों ने दी अंतिम विदाई*

कौशांबी10अगस्त25*सुपुर्द ए खाख हुई सपा नेता की दादी नम आंखों से दी सभी लोगों ने दी अंतिम विदाई*

*मिट्टी देने वालों में जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव शैलेन्द्र कुमार बी जे पी के वरिष्ठ नेता चंद्र बलि सिंह पटेल सहित तमाम नेता रहे मौजूद*

*भरवारी कौशांबी* नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत कस्बा भरवारी के समाज वादी पार्टी के जिला महासचिव गुलाम हुसैन की दादी का शनिवार को निधन हो गया था lआज रविवार को जौहर की नवाज के बाद दादी मा को अपने सभी नाथ रिश्तेदार के साथ मिलकर दादी मा को सुपुर्द ए खाख किए गया l

इस मौक़े पर जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार करारी चेयर मैन शमशाद मौला बख्श बी जे पी के वरिष्ठ नेता चंद्र बलि सिंह पटेल पूर्व चेयर मैन कैलाश केशरवानी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष संतोष इंदर पूर्व जिला अध्यक्ष जनसत्ता पार्टी एवं वर्तमान समाज वादी पार्टी के नेता माजिद भाई जिला उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महा मंत्री रमेश अग्रहरि डॉ अशलम भाई रेहान अहमद आदि हजारों लोगों ने सपा नेता की दादी को नाम आंखों से अंतिम विदाई दी इस मौक़े पर भरवारी की मोहल्ले के दुकानदारो ने दुकान बंद कर रखी थी वही जनसत्ता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव शैलेन्द्र कुमार समदा निवासी जावेद भाई के निधन में शरीक होने समदा पहुंचे

Taza Khabar