March 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी03जनवरी25*प्रवर्तन अधिकारी /लेखाधिकारी के पद पर हेमन्त कुमार यादव का चयन होने पर परिवार में खुशी*

कौशांबी03जनवरी25*प्रवर्तन अधिकारी /लेखाधिकारी के पद पर हेमन्त कुमार यादव का चयन होने पर परिवार में खुशी*

कौशांबी03जनवरी25*प्रवर्तन अधिकारी /लेखाधिकारी के पद पर हेमन्त कुमार यादव का चयन होने पर परिवार में खुशी*

*कौशाम्बी* सिराथू के रहने वाले हेमंत कुमार यादव का प्रवर्तन अधिकारी लेखाधिकारी के पद पर चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी एवं भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारी /लेखाधिकारी के पद पर हेमन्त कुमार यादव के चयन की जानकारी जैसे ही परिवार को मिली पूरे परिवार में खुशी का माहौल है कुल पद संख्या 418 में ऑल इंडिया रैंक 221 मिला है हेमन्त कुमार यादव की प्राथमिक शिक्षा- नवीन आदर्श शिक्षा निकेतन सिराथू में हुई फिर हाई स्कूल- धाता इंटरमीडिएट कॉलेज धाता फतेहपुर से किया इंटरमीडिएट की पढ़ाई एल आर चंदेल इंटरमीडिएट कॉलेज नौबस्ता कानपुर में हुई बी.टेक आई ई आर टी प्रयागराज से किया पिता राजबहादुर यादव लेखपाल थे जिनका स्वर्गवास हो चुका है परिवार की जिम्मेदारी उठाते हुए इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की वार्ड नंबर 8 रावनापर धाता रोड सिराथू के रहने वाले
हेमन्त कुमार यादव दो भाई दो बहन है छोटा भाई प्रमोद कुमार यादव मंझनपुर में लेखपाल है छोटी बहन कौशिल्या यादव सहायक अध्यापिका बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत है और
बड़ी बहन अनुसुइया यादव ग्रहणी है जैसे ही चयन की जानकारी मिली पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और लोगों ने उन्हें माला पहनाकर गुलदस्ता देकर अपडेट स्वागत किया है और उज्जवल भविष्य की कामना की है

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.