कौशांबी 4 मई 2023*मतदाता सूची में बड़ी खामियों के बाद 57 प्रतिशत हुआ मतदान*
*दो नगरपालिका और आठ नगर पंचायत में 1 लाख 57 हजार 595 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग*
*कौशांबी।* नगर निकाय के चुनाव में 4 मई को कौशांबी जिले में दो नगर पालिका मंझनपुर भरवारी और आठ नगर पंचायतों अझुवा सिराथू दारानगर कड़ा चरवा चायल सराय अकिल पूरब पश्चिम शरीरा करारी में मतदान 4 मई को सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया दो नगर पालिका और 8 नगर पंचायत में 2 लाख 76 हजार 747 मतदाताओ का नाम दर्ज है सर्वाधिक मतदाता 82 हजार 503 नगरपालिका भरवारी में है और सबसे कम मतदाता 8 हजार 443 नगर पंचायत चायल में है पूरे जिले में 1 लाख 57 हजार 595 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया देर शाम तक जिले में 56 .95 प्रतिशत मतदान हुआ बारिश के चलते बीच में मतदान की गति धीमी हो गई बरसात की वजह से काफी देर तक मतदाता घरों से नहीं निकल सके लेकिन बारिश बंद होने के बाद फिर मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लाइन लग गई महिला मतदाता और नए मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मतदाता सूची में बड़ी खामियों के चलते मतदान केंद्रों से तमाम मतदाताओं को बिना मतदान किए वापस घर लौटना पड़ा है तमाम मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में गलत दर्ज कर दिए गए हैं जिससे तमाम मतदाता मतदान नहीं कर सके मतदाता सूची में खामियों के चलते आपसी खींचतान की स्थिति भी बनी रही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मतदान केंद्रों में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी पुलिस फोर्स सकुशल मतदान कराने के लिए बराबर प्रयासरत रही कुछ मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशियों द्वारा लगाये गए बस्ते में पर्ची लेने के लिए खड़े मतदाताओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी पटकनी पड़ी है जिससे अफरातफरी मच गई
मतदान केंद्रों की स्थितियों का जायजा लेने के लिए लगातार जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक अपर जिला अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक तीनों तहसील के उपजिलाधिकारी और तीनो सर्किल कें क्षेत्राधिकारी सहित थाना पुलिस भ्रमणशील रहकर निगरानी करते रही देर शाम तक 56.95 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद हो चुका है मतदान के बाद मतदान केंद्रों से बैलट बॉक्स को प्रशासन ने मतगणना स्थल पर सुरक्षित रखवा दिया है तमाम मतदान केंद्रों में पुलिस जवानों को लाठी पटकनी पड़ी है तो तमाम मतदान केंद्रों में नोकझोंक भी हुए हैं इस बार के मतदान में मतदाता सूची में बड़ी खामियां देखने को मिली हैं मतदाता सूची बनाने में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा बड़ी लापरवाही की गई है जिससे तमाम लोग मतदान करने से वंचित रह गए आखिर मतदाताओं के अधिकार छीन लिए जाने के बाद जवाबदेही किसकी है इस पर निर्वाचन आयोग को जवाबदेही तय करनी होगी।
कौशांबी से यशवंत सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक

More Stories
पूर्णिया बिहार30अक्टूबर25* खराब मौसम के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री का कसबा में प्रस्तावित दौरा रद्द
जम्मू कश्मीर30अक्टूबर25*✳️जम्मू-कश्मीर में दो शिक्षकों को आतंकी गतिविधियों के आरोप में किया बर्खास्त..!*
नई दिल्ली30अक्टूबर25*जस्टिस सूर्यकांत बने देश के नए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI)