कौशांबी 24 मार्च*लाभार्थियों को किया गया टूलकिट का वितरण*
*कौशाम्बी* प्रतिनिधि अध्यक्ष, जिला पंचायत जितेन्द्र सोनकर एवं भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती अनीता त्रिपाठी ने उद्योग विभाग द्वारा आयोजित वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त 250 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट का वितरण किया। इन योजनाओं के माध्यम से लाभार्थी अपना स्वयं का रोजगार अथवा उद्योग स्थापित कर जनपद के विकास में अपनी भूमिका निभा सकतें है उपायुक्त उद्योग एस सिद्दीकी ने योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा कार्यक्रम का संचालन निदेशक, आइफा फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी वस्मी जही नकवी द्वारा किया गया।
More Stories
उत्तराखंड 07अगस्त25*के चमोली ज़िले में जोशीमठ-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है।
मथुरा6अगस्त25*कृष्ण चन्द्र गांधी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज माधव कुञ्ज मथुरा के छात्रों ने कुश्ती प्रतियोगिता में दिखायादमखम*
जम्मू-कश्मीर 07अगस्त25*के उधमपुर में CRPF का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है।*