कोसंबी २ जनवरी २६ * कड़ाके की ठंड में कांप रहे सैकड़ो गरीबों को डिप्टी सीएम के पुत्र ने दिया कम्बल
*कड़ाके की ठंड में कांप रहे सैकड़ो गरीबों को डिप्टी सीएम के पुत्र ने दिया कम्बल*
*अझुवा कौशांबी* कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त होता दिखाई पड़ रहा है सुबह से शाम हो जाती है आसमान से सूर्य नारायण भगवान के दर्शन लोगों को नहीं होते हैं आसमान में छाए बादल और घने कोहरे के चलते गलन और ठंड दिनों दिन बढ़ रही है जिससे ठंड के चलते गरीब कमजोर कांप रहे हैं गरीब कमजोर मजलूम लोगों के पास गर्म कपड़े पर्याप्त नहीं है जिससे उनके सामने कड़ाके की ठंड का असर अधिक दिखाई पड़ रहा है ठंड से कांप रहे गरीब कमजोर सैकड़ो लोगों को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र इंजिनियर योगेश मौर्य ने कम्बल देकर राहत देने की कोशिश की है क्षेत्र में उन्होंने तमाम गरीब कमजोर मजलूम असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया है सिराथू तहसील क्षेत्र के अकबरपुर सिपाह गांव में डिप्टी सीएम के पुत्र योगेश मौर्य मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार पटेल और शिव प्रताप मौर्य युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष के साथ गांव पहुंचे और वहां पर गरीब असहाय निर्धन कमजोर विधवा महिलाओं के बीच उन्होंने कम्बल का वितरण किया है इस दौरान सैकड़ो लोगों को कम्बल दिए गए हैं कम्बल पा कर लोगों ने ठंड से राहत महसूस की है और डिप्टी सीएम और उनके पुत्र का जयकारा लगाया है।इस दौरान तमाम लोगो ने अपनी व्यथा सुनाई जिस पर योगेश कुमार मौर्य ने कहा आप लोग अपनी शिकायत समस्या मंडल अध्यक्ष को दे दीजिएगा मंडल अध्यक्ष द्वारा हमे प्राप्त हो जायेगी समस्या समाधान के लिए अधिकतम प्रयास किया जाएगा। इस दौरान कई भाजपा नेता और क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।
✍️ सन्त लाल मौर्य पत्रकार
अखंड भारत संदेश

More Stories
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..