कोराव प्रयागराज10नवम्बर*धान क्रय केंद्र पर पहुंचे भानु के पदाधिकारी किसानों के धान तौल में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं_राजेश पाण्डेय
आपको बता दें कि जहां एक तरफ एक नवंबर से धान तौल कराने तथा बड़े-बड़े दावे लोक लुभावने वादे करके किसान को मनाने में लगा है वही जमीनी हकीकत कुछ अलग ही बयां कर रही है भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष राजू चौबे के नेतृत्व संगठन के पदाधिकारियों ने पाल क्षेत्र के पीसीएफ क्रय केंद्र बड़ोखर का निरीक्षण किया जहां पर उपस्थित कर्मचारी के साथ अन्य लोग भी रहे वही क्रय केंद्र गाढ़ा चित्रकूट मल्टी स्टेट एग्रीकल्चर को० सो० लिमिटेड पूर्ण रूप से बंद मिला जहां पर अगल बगल दूर-दूर तक कोई बोर्ड नहीं दिखाई दिया गांव के लोगों ने बताया कि अभी यहां पर कोई कर्मचारी नहीं आते हैं न ही केन्द्र तक पहुंचने के लिए रास्ता दिखाई दिया जिला अध्यक्ष चौबे जी ने कहा कि जहां एक तरफ शासन यह कह रहा है कि एक नवंबर से खरीद स्टार्ट हो गई है वहीं पाल क्षेत्र अमिलिया धूस देवघाट तिवारी पूर लौवाकोन गाढ़ा आदि गांवों की धान पूर्ण रूप से तैयार है लेकिन क्रय केंद्र बंद होने के कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई है मंडल उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तत्काल क्रय केंद्र गाढ़ा को खुलवा कर सुचारू रूप से धान की तौल नहीं कराई जाती तो किसानों के साथ मिलकर संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा साथ किसानो के किसी समस्या में हिला हवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो केवल कागजों पर तौल कराना चाहते हैं वह क्रय केंद्र प्रभारी अपना टेंडर निरस्त करा ले साथ में प्रमुख रूप से मंडल सचिव प्रकाश सिंह पटेल सर्वेश पांडेय पूर्व प्रधान पथरताल कामता यादव सुभाष पांडे मोहन केसरी रमेश गौड़ विपुल दुबे सुरेंद्र पांडेय आदि लोग मौजूद रहे
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में ‘दीक्षारंभ 2025’ कार्यक्रम आयोजित*
प्रयागराज4अगस्त25* गंगा और यमुना ने धारण किया रौद्र रूप,भयावह हो रही हालत,बाढ़ और अंधेरे में डूबे 180 गांव*
कौशांबी4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें