*सतना18अप्रैल25*कोटर में कोरेक्स बिकवा रहा है, गुड्डा ?
*अबेर* । सूत्रों का कहना है कि कोटर में एक गुड्डा नाम का प्राणी है, जो पंडिताई का चोला ओढ़ कर कोटर और बिरसिंहपुर क्षेत्र में कोरेक्स बिकवा रहा है । बताया जाता है की कोटर थाने में इसके कई वारंट पड़े रहते हैं,लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि पुलिस और गुड्डा की मिली भगत है। सूत्रों का कहना है कि यह व्यक्ति बाहर तो अपने आप को पुलिस से प्रताड़ित बताता है, दूसरी ओर यह पुलिस से मिला हुआ रहता है । कल इसके द्वारा अपने ग्रुपों में पुलिस की भारी प्रशंसा की गई है, ऐसा लगता है कि अब कोटर में त्रेता युग आ गया है। और यह त्रेता युग की पुलिस है।
*सज्जन सिंह रंगबाज।*
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम