*सतना18अप्रैल25*कोटर में कोरेक्स बिकवा रहा है, गुड्डा ?
*अबेर* । सूत्रों का कहना है कि कोटर में एक गुड्डा नाम का प्राणी है, जो पंडिताई का चोला ओढ़ कर कोटर और बिरसिंहपुर क्षेत्र में कोरेक्स बिकवा रहा है । बताया जाता है की कोटर थाने में इसके कई वारंट पड़े रहते हैं,लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि पुलिस और गुड्डा की मिली भगत है। सूत्रों का कहना है कि यह व्यक्ति बाहर तो अपने आप को पुलिस से प्रताड़ित बताता है, दूसरी ओर यह पुलिस से मिला हुआ रहता है । कल इसके द्वारा अपने ग्रुपों में पुलिस की भारी प्रशंसा की गई है, ऐसा लगता है कि अब कोटर में त्रेता युग आ गया है। और यह त्रेता युग की पुलिस है।
*सज्जन सिंह रंगबाज।*
More Stories
पंजाब3सितम्बर25*पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित: फसलें बर्बाद, 3.5 लाख लोग प्रभावित
बाराबंकी3सितम्बर25*रामस्वरूप विवि प्रशासन ने बिना मान्यता की पढ़ाई को लेकर उठे विवाद पर दी सफाई
लखनऊ3सितम्बर25*“6.22 लाख बिजली मीटर हवा में गायब! यूपी में स्मार्ट मीटर की आड़ में ‘स्मार्ट घोटाला’,