ब्रेकिंग न्यूज़
कानपूर01अक्टूबर*यूपी आजतक की टीम पहुंची ,जहा प्रशासन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सरेआम उड़ा रहा धज्जिया
फिर एक माता पिता बेटी को लेकर हुए परेशान बर्रा 2 के रहने वाले नारायण गुप्ता की बेटी जिसकी शादी हरेंद्र नगर अंकित गुप्ता के साथ हुई थी लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा और कहां की ₹500000 लेकर आओ तब हम तुम्हें घर में रखेंगे बेटी के माता पिता 500000 देने की स्थिति में नहीं थे जिसके लिए बेटी को कई बार लगाता प्रताड़ित करते रहे और फिनाइल पिलाकर उसे मारना भी चाहा माता-पिता को यह सब जानकारी होने के बाद माता-पिता ने कार्यवाही करना शुरू कर दी और आला अधिकारियों तक जा जाकर अपना दर्द अपनी बेटी का दर्द बताया लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ ना मिला फिर माता-पिता ने मीडिया को अपना दर्द बताया बेटी ने अपने साथ घटनाओं की दी जानकारी मीडिया के सामने
कानपूर से संवाददाता कैमरामैन साहिबे आलम के साथ मो0 सकील, व् मो0 नसीम की रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
मिर्जापुर: 21जुलाई 25 *वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के आंखों को मिली रोशनी*
हरदोई22जुलाई25*पिहानी में अवैध डबल डेकर बसों का संचालन जारीः
भागलपुर22जुलाई25*एएसडी मतदाता का डाटा पुनः होगा सत्यापित*डीएम ने सभी इआरओ को दिए निर्देश*