May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़01अक्टूबर*सांसद महोदय ही कर रहे राष्ट्रगान का अपमान

राजगढ़01अक्टूबर*सांसद महोदय ही कर रहे राष्ट्रगान का अपमान

राजगढ़01अक्टूबर*सांसद महोदय ही कर रहे राष्ट्रगान का अपमान

*सांसद महोदय ने राष्ट्रीय गीत का करा अपमान, बैठे रहे पैर पसार कर कुर्सी पर।* *ठाकुर हरपाल सिंह परमार* गौरतलब है कि समय के साथ बड़े-बड़े राजनेता बड़े-बड़े दिग्गज अपनी बातों को लेकर जनता के सामने अपने आप को अपना चाहिता बता कर जनता से वोट बैंक का क्रेडिट पा लेते हैं परंतु सीधी-सादी जनता यहां तक नहीं जानती है कि हमारे देश के मध्य प्रदेश के नेता किस प्रकार जनता को और सम्माननीय गणमान्य लोगों को किस प्रकार संबोधित करते हैं किस प्रकार उनका सम्मान करते हैं। क्योंकि आज मध्य प्रदेश की जनता जिले की जनता एक बात से भलीभांति परिचित है कि हमारे मध्य प्रदेश जिले से संबंधित नेता गण जिनसे हमारी आशा है उनको उनके भाषणों को पूर्व से लाइक करते आए हैं परंतु माजरा कुछ अलग है आपको बता दें की मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाला राजगढ़ जिले के ग्राम गिला खेड़ी में राज्यपाल के आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर के समय राष्ट्रीय गीत की धुन पर पूरे पंडाल में अधिकारी, कर्मचारी,व आमजन सभी राष्ट्रीय गीत के सम्मान में खड़े हो गए। परंतु क्षेत्रीय सांसद रोडमल नागर मंच पर इस प्रकार बैठे रहे कि जैसे कि कोई सामाजिक भोज कार्यक्रम हो रहा है। जबकि समीप मंच पर ही उपस्थित सारंगपुर के विधायक कुंवर कोठार ने राष्ट्रीय गीत की ध्वनि बजने पर अपने आपको सावधान की मुद्रा में खड़े रहकर राष्ट्रगीत का सम्मान किया। अब आप ही बताइए। गलती किसकी है। जनता की, अधिकारियों की, या फिर पांडाल में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की फैसला आपके हाथ हम नहीं बोल रहे हैं, जनता बोल रही है।
[01/10, 10:15 PM] HP Singh Pamar Rajgarh: राष्ट्रगान का अपमान होना बहुत ही गंभीर मामला है पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं खिलचीपुर कांग्रेसी विधायक श्री प्रियव्रत सिंह खींची..

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.