May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 01 अक्टूबर *शिव बारात को कृषि राज्य मंत्री ने झंडी दिखाकर किया रवाना*

औरैया 01 अक्टूबर *शिव बारात को कृषि राज्य मंत्री ने झंडी दिखाकर किया रवाना*

औरैया 01 अक्टूबर *शिव बारात को कृषि राज्य मंत्री ने झंडी दिखाकर किया रवाना*

*औरैया।* रामलीला कमेटी की ओर से शहर के पुराना नुमाइश मैदान स्थित रामलीला मैदान पर सात अक्तूबर से शुरू होने वाली रामलीला से पूर्व शुक्रवार को शिव बारात निकाली गई। रामलीला मैदान से शुरू हुई बारात को कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने शिव के रुप में वाहन पर मौजूद युवक को तिलक लगाकर, माल्यापर्ण कर आरती उतारी। कहा कि रामलीला मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान के आदर्शों का प्रतीक है। उन्होंने सभी से सत्य का आचरण अपनाने की अपील की। शिव बारात में पीछे-पीछे रथों पर देवी-देवताओं के रुप में सजे बच्चे व युवक चल रहे थे। वहीं बारात का प्रमुख आकर्षण लंकेश की ओर से जारी आदेश रहे। जिसमें बीयर की दुकान को बंद कर शराब की दुकानों बिना लाइसेंस के खोले जाने, शराब खरीदने के लिए पैसा न होने पर फ्री में लेने और न देने पर ठेका लूटने के आदेश जारी किए गए। आदेश न मानने वालों के खिलाफ लंकेश की अदालत में मुकदमा चलाने का आदेश दिया गया। लंकेश के आदेश सुनकर लोग खूब लोटपोट होते रहे। बारात रामलीला मैदान से शुरू होकर संजय गेट, इटावा रोड, ब्लॉक गेट होते हुए जेसीज चौराहा, कचहरी रोड से होते हुए जनक दुलारी इंटर कालेज होते हुए सहकारी संघ, दिबियापुर रोड तहसील होते हुए सुभाष चौक पहुंची। जहां से बारात कानपुर रोड होते हुए ब्रह्मनगर रोड से रोडवेज बस स्टैंड पहुंचकर यमुना रोड होते हुए जमालशाह चौराहे से वापस रामलीला मैदान पहुंचकर समाप्त हो गई। इस दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारी के अलावा भाजपा नेता भी बारात मेंशामिल रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.