कानपुर31दिसम्बर2022*- दुकान संचालन योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रण*
*कानपुर नगर, दिनांक 31 दिसम्बर, 2022 (सू0वि0)*
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, श्री विनय उत्तम ने बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांगजन जो अपना स्वतः रोजगार कर आत्मनिर्भर बनना चाहते है, को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दुकान संचालन योजना के अंतर्गत आनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किये जा रहे है। दुकान संचालन योजना के अंतर्गत पात्र दिव्यांगजन रू0 10,000/- की धनराशि स्वीकृत की जाती है, जिसमे रू० 7,500/- ऋण 4 प्रतिशत साधारण ब्याज पर एवं रू0 2,500/- अनुदान दिया जाता हैं।
उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक/पात्रता रखने वाले (किसी आपराधिक अथवा आर्थिक मामलो मे सजा न पाए हो तथा जिनके विरुद्ध किसी प्रकार की सरकारी धनराशि देय न हो) के आवेदन पत्र निम्न अभिलेखों के साथ वेबसाइट http://divyangjandukan.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
उन्होंने बताया कि आवेदक की दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला नवीनतम फोटो, आवेदक का आयु प्रमाण प्रमाण पत्र जिसमे जन्मतिथि का अंकन हो (आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 60 वर्ष से कम), मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर से निर्गत न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (गरीबी रेखा के लिये निर्धारित आय सीमा के दो गुने से अधिक न हो), जाति प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रतिलिपि, निर्वाचन कार्ड/राशन कार्ड/यू०डी०आई०डी० कार्ड, राष्ट्रीयकृत बैंक मे संचालित खाता, गारन्टर के अभिलेख होना आवश्यक है।
———————–
More Stories
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया