April 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर31दिसम्बर2022*पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी को -लेख अंकन, आधार Validation कराने के उद्देश्य से eKYC कराना, अनिवार्य।

कानपुर31दिसम्बर2022*पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी को -लेख अंकन, आधार Validation कराने के उद्देश्य से eKYC कराना, अनिवार्य।

*कानपुर नगर, दिनांक 31 दिसम्बर, 2022 (सू0वि0)*

कानपुर31दिसम्बर2022*पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी को -लेख अंकन, आधार Validation कराने के उद्देश्य से eKYC कराना, अनिवार्य।
उप कृषि निदेशक श्री चौधरी अरूण कुमार ने जनपद के सभी किसान भाइयों को सूचित किया है कि पी०एम० किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भारत सरकार ने लाभ प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों का भू-लेख अंकन, आधार Validation कराने के उद्देश्य से eKYC कराना, एन०पी०सी०आई० सीडेड आधार बैंक में कराना अनिवार्य कर दिया गया है। पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर eKYC की लिंक पर क्लिक करते हुये अपने आधार से लिंक मोबाइल पर ओ०टी०पी० प्राप्त कर eKYC करा सकते है, यदि किसी कृषक का मोबाइल आधार से लिंक नही है तो वह अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र से बायोमैट्रिक eKYC करा सकते है ताकि अग्रिम किस्ते कृषकों को निरन्तर प्राप्त हो सके। आधार की सीडिंग एन०पी०सी०आई० में कराने हेतु अपनी बैंक शाखा में सम्पर्क कर करा सकते है। भूलेख अंकन हेतु अपने ग्राम के लेखपाल के माध्यम से तहसील से करा सकते है अथवा कृषक अपनी खतौनी एवं आधार की प्रति अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार अथवा कार्यालय उप कृषि निदेशक, कानपुर नगर, गुमटी नं0-9 रावतपुर, कानपुर नगर में जमा कर सकते है।
उन्होंने जनपद के समस्त कृषक भाइयों से अनुरोध किया है कि पी०एम० किसान योजना का लाभ प्राप्त कर रहे कृषकों तथा नये पंजीकरण करा रहे लाभार्थी भी अपना eKYC, भू-लेख अंकन एवं एन०पी०सी०आई० सीडेड आधार बैंक में करा लें ताकि उनको योजना का लाभ निरन्तर प्राप्त हो सके।
———————

About The Author

Taza Khabar