May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर31अक्टूबर*पानी की नहर में मनाया गया छठ पर्व*

कानपुर31अक्टूबर*पानी की नहर में मनाया गया छठ पर्व*

कानपुर31अक्टूबर*पानी की नहर में मनाया गया छठ पर्व*
कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी के अंतर्गत नहर पुल पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा पर्व पनकी नहर मैं धूमधाम से मनाया गया है थाना पनकी के चौकी क्षेत्र पनकी मंदिर के अंतर्गत छठ पूजा स्थल पर बच्चों के साथ आकर पूजा अर्चना कर सूर्य देवता को जल अर्घन किया गया पूर्वांचल क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण माना जाने वाला त्यौहार छठ पूजा पर्व देश के साथ ही विदेशों में भी अपना स्थान बना लिया है दिनोंदिन छठ पूजा पर्व को लोगों द्वारा अपनाया जा रहा है जिसके माध्यम से उनकी अपनी मनोकामना पूर्ण हो रहे हैं इस पर्व में बड़ी ही सावधानी नियमानुसार त्याग कर श्रद्धा के साथ मनाया जाता है जिसमें महिलाओं को अपने परिवार के साथ एकत्र होकर साज सज्जा के साथ नहर नदी तालाब व अपने घरों के बाहर बने स्थल पर ही शाम को सूर्य को जल अर्चन कर किया जाता है जिनका साथ परिवार के अन्य सदस्य वह पुरुष वर्ग देते हैं छठ पूजा स्थान पनकी नहर के किनारे पहुंचकर भारी संख्या में लोगों के द्वारा यह पर्व बड़ा ही मनमोहक हो जाता है इस स्थल पर सूर्य देव मंदिर के साथ-साथ शिवजी व हाथी के स्थान पर सेल्फी प्वाइंट के लिए लोगों की भी भीड़ देखी गई है पुलिस प्रशासन वजन पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण छठ पूजा स्थल पर आने जाने में लोगों को असुविधा से राहत दिलाई गई है

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.