July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर30दिसम्बर*कानपुर आउटर के बिधनू थाना अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया फिर से हुए सक्रिय

कानपुर30दिसम्बर*कानपुर आउटर के बिधनू थाना अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया फिर से हुए सक्रिय

कानपुर30दिसम्बर*कानपुर आउटर के बिधनू थाना अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया फिर से हुए सक्रिय
पूरा मामला रामजी पारसोली ओरियारा का है जहां जमीन में जबरन कब्जा को लेकर रेडीमेड कारोबारी के गोदाम में हिस्ट्रीशीटर दीपू यादव तथा अजय राजपूत ग्राम प्रधान ने आग लगा दी वा कारोबारी मोहम्मद हारून को जान से मारने कि धमकी देते हुए दीवाल भी गिरा दी भूमाफिया दीपू यादव लगातार कारोबारी मोहम्मद हारून एक लाख वसूली कि धमकी तक दे दलिवाही कारोबारी ने थाना बिधनू में उक्त ब्यक्तियो के खिलाफ लिखित सिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है हिस्ट्रीशीटर दीपू यादव द्वारा कब्जा करने की सूचना के बाद भी पुलिस कब्जा करने वालो पर कोई यक्सन लेने में नहीं दिखा रही दिलचस्पी आखिर योगी सरकार के सख्त आदेसो के बावजूद भी हिस्ट्रीशीटर ,गुंडे वा भू माफिया तथा खनन माफिया कहा से पनप रहे है जिन पर प्रशासन कोई भी एक्शन लेने के लिए तैयार नहीं है जबकि हमारी सरकार गुंडे माफियों से मुक्त उत्तर प्रदेश का दावा कर थी है वहीं अधिकारियों कि लापरवाही से भूमाफिया योगी सरकार को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है और योगी सरकार के आदेश को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे वहीं कारोबारी ने मीडिया के सामने अपना दर्द बाया कर लगाई न्याय की गुहार

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.