कानपुर29फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[29/02, 5:32 pm] +91 94150 42171: कानपुर 29 फरवरी 2024
भारतीय जनता पार्टी “विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान” के अंतर्गत आम जनता से अपने घोषणा पत्र के लिए लेगी सुझाव।
पार्टी ने तय किया है कि हर लोकसभा में एलईडी वैन, डिजिटल तथा सुझाव पेटी के माध्यम से आम जनता से अपने चुनावी घोषणा पत्र के लिए सुझाव इकट्ठे किये जायेंगे। एलईडी वैन प्रत्येक लोकसभा में प्रमुख स्थानों पर जाएगी और वहां पर जनता से पत्र के माध्यम से सुझाव भरवा कर जमा किए जाएंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने केशव नगर स्थित भाजपा के क्षेत्रीय मुख्यालय में आज क्षेत्रीय पदाधिकारियों, विभिन्न अभियान प्रमुखों के साथ बैठक में समीक्षा करने के साथ-साथ उक्त बातें कहीं। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो घोषणा पत्र को संकल्प पत्र बोलती है और हमेशा हमने जो वायदे किये हैं जनता से, उनको पूरा किया है चाहें वो राम मंदिर निर्माण हो या आर्टिकल 370 को हटाना, ट्रिपल तलाक का मुद्दा हो या विकास कार्य। उन्होंने बताया कि लोकसभा में एलईडी वैन के अलावा भाजपा सभी जिलों एवं विधानसभाओं में संवाद कार्यक्रम करेगी तथा कोहॉर्ट (COHORT) ग्रुप के माध्यम से विभिन्न व्यावसायिक, वाणिज्यिक एवं अपने-अपने क्षेत्र में प्रमुख लोगों से घोषणा पत्र के लिए सुझाव एकत्रित करेगी। अपने सभी प्रकोष्ठों के माध्यम से भी विधानसभा और जिला स्तर पर कार्यक्रम और गोष्ठियां होगी। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भाजपा घर-घर जनसंपर्क कर रही है। इसमें भी नमो ऐप के माध्यम से सुझाव लिए जाएंगे। पार्टी ने इसके लिए डिजिटल माध्यम का भी प्रयोग करना सुनिश्चित किया है। कोई भी व्यक्ति 9090902024 नंबर पर कॉल करके अपने सुझाव रिकॉर्ड करके भी सीधे पार्टी को भेज सकता है। विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे बाज़ार, बस्ती, साप्ताहिक बाज़ार, मंडी, भाजपा जिला कार्यालय, लोकसभा कार्यालय, कचहरी, कॉलेज आदि जैसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सुझाव पेटिकाएँ लगाई जाएंगी। मार्च प्रथम सप्ताह से कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में इस अभियान शुभारंभ होगा। 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव संवाद करेंगे। नारी शक्ति वंदन अभियान के इस लाइव संवाद को पार्टी के लोग चयनित स्थानों पर जनता के साथ लाइव देखेंगे सुनेंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बूथ चलो- बूथ जीतो, गांव चलो अभियान, दीवार लेखन अभियान, विस्तारक योजना, नमो एप, युवा चौपाल, नारी शक्ति वंदन, प्रकोष्ठों के क्षेत्रीय सम्मेलन कार्यक्रमों की समीक्षा भी की।
श्री पाल ने “विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान” की जिम्मेदारी क्षेत्र स्तर पर अभियान प्रमुख बनाकर मोहित पाण्डेय, मुकेश मिश्र एवं अचल गुप्ता को दी है।
बैठक में प्रमुख रूप से पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह, मोहित पाण्डेय, अखिलेश बाजपेयी, पुष्पा तिवारी, अचल गुप्ता, संदीप ठाकुर, आलोक शुक्ला, हर्ष द्विवेदी, आयुष्मान, सुमित, अभिषेक, पंकज, सौरभ थे।
[29/02, 5:35 pm] +91 6387 133 220: *कानपुर ब्रेकिंग*
*रवि सोनकर ने की बगाही चौकी इंचार्ज घनश्याम लवानिया से सेटिंग गेटिंग वीडियो हुआ वायरल*
*भू माफिया राजा सोनकर और रवि सोनकर ने नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनवा रहा अवैध निर्माण के साथ साथ सरकारी पानी की टंकी को भी कब्जाने का क्षेत्रीय लोगो ने आरोप लगाया*
*जहा एक तरफ क्षेत्रीय लोग अवैध निर्माण का विरोध जता रहे थे तो वही दूसरी ओर रवि सोनकर बगाही चौकी इंचार्ज घनश्याम लवानिया से सेटिंग गेटिंग कर कानाफूसी करते हुए वीडियो सामने आया है*
*चौकी इंचार्ज घनश्याम लवानिया जी आपको जनता की समस्या को निजात दिलाने के लिए वर्दी दी गई है*
*न की भू माफियाओं से सेटिंग गेटिंग कर अवैध निर्माण कराना*
*पूरा मामला बाबू पुरवा थाना अंतर्गत बगाही क्षेत्र का*
[29/02, 5:36 pm] Monu shivrajpur: प्रेस नोट
राज्य आयुक्त दिव्यांगजन द्वारा 5 मार्च को होगा मोबाईल कोर्ट का आयोजन
सुनी जायेगी दिव्यांगजनो के उत्पीड़न, नौकरी रोजगार, शिक्षा की समस्या
कानपुर नगर| जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम द्वारा अवगत कराया गया है कि न्यायालय/कार्यालय राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश के पत्रांक 2801-06/416 (3)/००००/2024 दिनाक 22.02.2024 के द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 की मूल भावना के अनुसार सुदूरवर्ती पिछड़े क्षेत्रों/ग्रामीण इलाकों के लोगो (दिव्यांगजन) जो कि सरकार द्वारा उनके अधिकार एवं सुविधाओं हेतु चलाई जा रही योजनाओं/परियोजनाओं से जागरूक नहीं है, के मध्य जागरूकता बढ़ाने के लिये और समाज में उनके साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त कराने तथा पूर्ण एवं प्रभावी भागीदारी दिलाये जाने 18 वर्ष से कम उम्र के दिव्यांग बच्चों को समेकित वातावरण में मुफ्त शिक्षा, दिव्यांगजन को शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश में आरक्षण, दिव्यांगजन को रोजगार / नौकरी में आरक्षण, गरीबी उन्मूलन एवं कल्याणकारी योजनाओं में दिव्यांगजन को आरक्षण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये जाने एवं इस सम्बन्ध में उनकी शिकायतो/समस्याओं को त्वरित रूप से स्थानीय स्तर पर निस्तारित कराये जाने के उद्देश्य से राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश द्वारा दिनाक 05.03.2024 को समय प्रातः 10:00 बजे से लेकर सायं 05:00 बजे तक डा० अम्बेडकर इस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी फार दिव्यागजन, अवधपुरी, कानपुर नगर में प्रथम तल पर ए 201 कॉन्फ्रेन्स हाल मे मोबाईल कोर्ट का आयोजन किया जाना है। दिव्यांगजन व उनके प्रतिनिधियों से अनुरोध है, कि निर्धारित प्रपत्र पर अपनी समस्यायें लेकर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय सेवायोजन कार्यालय परिसर को अतिशीघ्र उपलब्ध कराये ताकि दिनांक 05.03.2024 को राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन उ०प्र० के माध्यम से निस्तारित कराया जा सके।
(विनय उत्तम)
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कानपुर नगर।
[29/02, 5:56 pm] +91 6388 289 550: _*कानपुर बिग ब्रेकिंग*_
_👉 पब्लिक ने पकड़े 7 मवेशियों से भरे ट्रक व पिकअप_
_👉 *प्रत्येक ट्रक में लगभग 18से 20 मवेशी है भरे*_
_👉 *अवैध कटान के लिए स्लॉटर हाउस लिए जा रहे थे पशु तस्कर*_
_👉 पकड़ने के बाद पब्लिक ने दी पुलिस को सूचना_
_👉 *सूचना पा पुलिस पहुंची तत्काल मौके पर*_
_👉 पब्लिक ने मवेशियों से भरें ट्रकों को किया पुलिस के हवाले_
_👉 *पुलिस कर रही है कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति*_
_👉 कई सफेद पोश नेता कर रहे हैं ट्रैकों को छुड़ाने की पैरवीं_
_👉 सूत्र- *कार्यवाही के नाम पर होगी खानापूर्ति – हो जाएगी कोई बड़ी डील!*_
_👉 पूरा मामला थाना सचेती क्षेत्र अंतर्गत आनूपुर मोड़ का।_
_🖋️रुपन वर्मा_
[29/02, 6:02 pm] Monu shivrajpur: ➡️ *व्हाट्सएप में आया नया फीचर, अब तारीख से सर्च कर सकेंगे मैसेज*
दुनिया के सबसे बड़े मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp में एक बड़ा फीचर आया है। अब आप किसी ग्रुप या पर्सनल चैट के मैसेज को तारीख के हिसाब से सर्च कर सकेंगे, हालांकि यह थोड़ा मुश्किल भी है, क्योंकि तारीख से सर्च करने के लिए मैसेज वाले तारीख को याद रखना होगा।
इसके मुकाबले कीवर्ड सर्च बेहतर है। WhatsApp का यह अपडेट रोलआउट हो गया है। यदि आपको यह अभी तक नहीं मिला है तो आप अपने WhatsApp एप को अपडेट करें। उसके बाद आपको यह फीचर दिख जाएगा।
*पिछले साल से ही हो रही थी टेस्टिंग*
पिछले साल नवंबर में WhatsApp के इस फीचर की टेस्टिंग शुरू हुई थी। पहली बार इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.2348.50 पर देखा गया था। नए फीचर के आने के बाद सर्च बार में जाने पर तारीख का ऑप्शन दिखेगा।
*तारीख से ऐसे सर्च करें व्हाट्सएप मैसेज*
यदि आप फोन पर WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हैं तो मैसेज को सर्च करने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करें।
ग्रुप में मैसेज को सर्च करना है तो ग्रुप के आइकन पर और पर्सनल करना है तो प्रोफाइल पर क्लिक करें।
आप आपको ऊपर की ओर ऑडियो, वीडियो और सर्च का ऑप्शन दिखेगा।
अब सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नीचे की ओर कैलेंडर का आइकन दिखेगा।
आइकन पर टैप करके आप उस तारीख को सेलेक्ट करें जिस तारीख के मैसेज को देखना चाहते हैं।
इसके बाद सेलेक्टेड तारीख के सारे मैसेज आपको एक ही बार में दिख जाएंगे।
[29/02, 6:08 pm] +91 88589 29448: *कानपुर अपडेट ।*
गैंगरेप से आहत 2 बच्चियों की आत्महत्या का मामला
केस दर्ज होने के बाद परिजनों पर समझौते का दबाव
भट्टे का ठेकेदार 5 लाख का लालच देकर बना रहा दबाव
भट्ठा ठेकेदार का बेटा गैंगरेप में मुख्य आरोपी है
ब्लैकमेल कर बच्चियों से रेप करते थे आरोपी
केस दर्ज कर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया
डीसीपी साउथ ज़ोन के घाटमपुर थाना क्षेत्र का मामला
[29/02, 6:08 pm] +91 88589 29448: *कानपुर ।*
*पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया*
*शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता था आरोपी*
*आरोपी कई युवतियों को बना चुका है शिकार*
*अपनी एक महिला मित्र संग मिलकर रचता था साजिश*
*युवक की महिला मित्र पुलिस की गिरफ्त से फिलहाल दूर*
*डीसीपी साउथ ज़ोन के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र का मामला*
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*