*कार्यालय- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर।*
कानपुर28जनवरी2023*दिनांक 11 फरवरी 2023 को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत*
अपर जिला सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर *श्रीमती शुभी गुप्ता* द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में दिनांक- 8 फरवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 तक विशेष लोक अदालत एवं दिनांक 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त विशेष लोक अदालत पीटी ऑफेंसेस एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में *माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संदीप जैन* की अध्यक्षता में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह- समझौता के आधार पर किया जाएगा जिसमें विद्युत वादों, मोटर दुर्घटना’ परिवारिक वाद’ कमर्शियल कोर्ट से संबंधित वादों, विद्युत शमनीय वादों एवं प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंकों के ऋण संबंधित वादों का भी निस्तारण किया जाएगा।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*