May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर28जनवरी*कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 चुन्नीगंज क्षेत्र में “आधुनिक कन्वेंशन सेंटर” को तैयार करा रहा है।

कानपुर28जनवरी*कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 चुन्नीगंज क्षेत्र में “आधुनिक कन्वेंशन सेंटर” को तैयार करा रहा है।

कानपुर28जनवरी*कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 चुन्नीगंज क्षेत्र में “आधुनिक कन्वेंशन सेंटर” को तैयार करा रहा है।

जैसा कि आप अवगत है कि कानपुर स्मार्ट सिटी लि0, शहर को प्रदेश स्तर पर खेल जगत में बढ़ावा देने के साथ ही अब कला, संस्कृति, व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में ख्याति दिलाने और आम जनमानस, बच्चों, कलाकारों, व्यापारियों एवं उद्योग बन्धुओं तक इसका सीधे लाभ पहुंचाने के लिए चुन्नीगंज क्षेत्र में “आधुनिक कन्वेंशन सेंटर” को तैयार करा रहा है।

यह कानपुर की प्रतिष्ठित परियोजना है, जो कानपुर शहर और क्षेत्र में कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए “सेंट्रल एक्टिविटी हब” होगा।

आज मंडलायुक्त/अध्यक्ष कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नोडल अधिकारी, केएससीएल एवं अधिशाषी अभियन्ता, केस्कों, परेड श्री अरून कुमार के साथ चुन्नी गंज में चल रहे आधुनिक कन्वेंशन सेंटर के स्थल का दौरा किया और कार्य प्रगति की समीक्षा की।

*निरीक्षण की टिप्पणी, परियोजना की विशेषताएं एवं आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश इस प्रकार है :-*

1- इस परियोजना की कुल लागत 80 करोड़ है। इसे दो चरणों में विकसित किया जा रहा है, इसके प्रथम चरण हेतु 67.41 करोड़ का कार्य बहुमंजिला भवन के निर्माण के लिए है जिसमें –

1) बैठने की क्षमता अत्याधुनिक सभागार
2) 16000 वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल,
3) 12000 वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल,
4) 300 बैठने की क्षमता सम्मेलन कक्ष,
5) 3 संख्या- 100 क्षमता बैठक कक्ष
6) 6 अतिथि कमरे, 2 सुइट अतिथि कमरे
7) 8000 वर्ग फुट फ़ूड कोर्ट
8) 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग
9) 8 व्यावसायिक दुकानें
10) व्यापार केंद्र
11) रेस्टोरेंट इत्यादि की सुविधा उपलब्ध होगी।

भवन की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैः-

अ. भवन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में डिजाइन किया गया है।
ब. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को भवन में शामिल किया गया है।
स. छत पर लगे सोलर पैनल के साथ पूरा भवन एनर्जी एफिशिएंट होगा, जिससे बेसिक लाइटिंग की जाएगी।
द. पूरी सुविधा वातानुकूलित होगी, जिसमें ढाई मंजिला संरचना में सुविधाजनक पारगमन के लिए आठ लिफ्ट और चार एस्केलेटर होंगे।

2- ईपीसी मॉडल पर विकासकर्ता एम0एच0पी0एल0 इण्डिया ने इस प्रोजेक्ट के लिए थीम बेस्ड डिजाइन तैयार किया है। भवन में कमल के फूल की थीम होगी। आयुक्त ने बताया कि कीचड़ मिट्टी में जन्म लेने के बाद कमल सुंदर रूप में खिलता है और यह डिजाइन के लिए प्रेरणा का एक श्रोत है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इमारत को ख्याति दिलाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ तैयार किया गया है।

3- वर्तमान में इस परियोजना की भौतिक प्रगति 60 प्रतिशत तथा वित्तीय प्रगति 50 प्रतिशत है।

4- इस परियोजना को शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु कार्यदायी संस्था द्वारा साइट पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है एवं 2 शिफ्टों में दिन रात काम चल रहा है।

5- अनुबन्ध के अनुसार इस परियोजना को माह दिसम्बर, 2023 तक पूर्ण किया जाना है। इस पर आयुक्त ने नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कार्यदायी संस्था के द्वारा इसे निर्धारित अवधि से 4 माह पूर्व 15 अगस्त, 2023 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए, ताकि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने इसे आमजन मानस को समर्पित कर इसका शहरवासियों को लाभ प्राप्त कराया जा सके।

6- इसके लिए आयुक्त ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कानपुर स्मार्ट सिटी को एक सप्ताह के अन्दर परियोजना के फेस 2 के कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित करने को कहा, ताकि परियोजना के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होते ही द्वितीय चरण का कार्य भी शीघ्र आरम्भ कर सम्पूर्ण परियोजना को 15 अगस्त, 2023 तक तैयार किया जा सके और फेज 2 के कार्यों की वहज से कोई अनावश्यक विलम्ब न हो। इस पर नोडल अधिकारी द्वारा आयुक्त को परियोजना को निर्धारित समय पर पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया गया।

7- इस परियोजना की मासिक प्रगति एवं थर्ड पार्टी गुणवत्ता की जांच हेतु मण्डलायुक्त द्वारा प्रोफेसर-एच0बी0टी0यू0 की अध्यक्षता में गठित संयुक्त निदेशक-उ0प्र0 राज्य सेतु निगम एवं अधिशाषी अभियंता-लो0नि0वि0 की समिति द्वारा पूर्व में दो बार इसकी संयुक्त रूप से समीक्षा कर अपनी संतोषजनक रिपोर्ट स्मार्ट सिटी कार्यालय को प्रेषित की गयी है।

8- कन्वेंशन सेंटर कानपुर की एक प्रतिष्ठित परियोजना है, अतएव इसके सफल संचालन और रखरखाव (O & M) आपरेटर से किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए यह उचित होगा कि कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 की टीम सम्बन्धित अधिकारियों के साथ देश में इस तरह की परियोजनाएं, जो (O & M) की तर्ज पर संचालित की जा रही हैं, का 15 फरवरी, 2023 तक आफिशियल विजिट कर इनपुट प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

9- बेहतर रख रखाव और गुणवत्ता पूर्ण संचालन के लिए इस कन्वेन्शन सेंटर को पीपीपी मॉडल पर संचालित किया जाएगा, जिसके लिए नगर आयुक्त को आई0आई0एम0, इन्दौर की टीम को कानपुर बुलाकर परियोजना के सफल संचालन हेतु आवश्यक कार्ययोजना तैयार कराने के निर्देश दिये।

10- कन्वेंशन सेंटर के चारो ओर स्मार्ट रोड परियोजना के तहत स्मार्ट रोड विकसित की जा रही है, जिसके तहत फुटपाथ पर एण्टी स्किट ग्रेनाइट लगाया जा रहा है और बिजली के पोल को शिफ्ट किया जा रहा है। आयुक्त ने इसके लिए अधिशाषी अभियन्ता, केस्कों, परेड श्री अरूण कुमार को स्मार्ट रोड विकासकर्ता से समन्वय बनाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

11- आयुक्त/अध्यक्ष कानपुर स्मार्ट सिटी द्वारा इस परियोजना का मासिक रूप से स्थलीय भ्रमण किया जायेगा।

About The Author

Taza Khabar