January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर28अप्रैल25 सड़क पर लेटे दंपति को समाजसेविकों ने रैन बसेरा में ठहराया

कानपुर28अप्रैल25 सड़क पर लेटे दंपति को समाजसेविकों ने रैन बसेरा में ठहराया

कानपुर28अप्रैल25 सड़क पर लेटे दंपति को समाजसेविकों ने रैन बसेरा में ठहराया

*_चित्रकूट से आकर शिवराजपुर में एक देव स्थान पर आयुर्वेदिक दवा लेने पहुंचे थे_*

कानपुर शिवराजपुर चित्रकूट से आयुर्वेदिक दवा लेने आए दंपति को समाजसेविकों ने रैन बसेरा में आश्रय देकर उनके खान पान का बंदोबस्त किया है। समाजसेविक लगातार इसी स्थिति में हर संभव दुखिहारो की मदद करते चले आ रहे है।
शिवराजपुर कस्बे के समाजसेविक अनुज सैनी ने बताया कि रविवार को चित्रकूट छिपनी बहार खेड़ा लोधवारा निवासी दंपति कुंता अपने पति केशव प्रसाद साथ शिवराजपुर के एक देव स्थान पर आयुर्वेदिक दवा लेने पहुंचे थे किंतु संध्या होने से वह वापस नहीं लौट पाने के कारण कस्बा शिवली रोड तिराहा स्थिति एक दुकान पास खुले में लेट गये। आश्रय की उम्मीद लेकर लेटे दंपति का सहारा बने कस्बा निवासी अनुज सैनी ने नगर पंचायत लिपिक बाबू अतुल दुबे से वार्ता कर उनको नगर पंचायत के रैन बसेरा में ठहराया गया जहां उनके खाने पीने साथ लेटने का बंदोबस्त किया गया।इस दौरान दंपति ने समाजसेविक व नगर पंचायत के अधिकारियों का आभार जताया है।, वही मंगलवार को औषधि दवा लेकर वापस अपने गांव लौटने की बात कही है।,