कानपुर28अप्रैल25 सड़क पर लेटे दंपति को समाजसेविकों ने रैन बसेरा में ठहराया
*_चित्रकूट से आकर शिवराजपुर में एक देव स्थान पर आयुर्वेदिक दवा लेने पहुंचे थे_*
कानपुर शिवराजपुर चित्रकूट से आयुर्वेदिक दवा लेने आए दंपति को समाजसेविकों ने रैन बसेरा में आश्रय देकर उनके खान पान का बंदोबस्त किया है। समाजसेविक लगातार इसी स्थिति में हर संभव दुखिहारो की मदद करते चले आ रहे है।
शिवराजपुर कस्बे के समाजसेविक अनुज सैनी ने बताया कि रविवार को चित्रकूट छिपनी बहार खेड़ा लोधवारा निवासी दंपति कुंता अपने पति केशव प्रसाद साथ शिवराजपुर के एक देव स्थान पर आयुर्वेदिक दवा लेने पहुंचे थे किंतु संध्या होने से वह वापस नहीं लौट पाने के कारण कस्बा शिवली रोड तिराहा स्थिति एक दुकान पास खुले में लेट गये। आश्रय की उम्मीद लेकर लेटे दंपति का सहारा बने कस्बा निवासी अनुज सैनी ने नगर पंचायत लिपिक बाबू अतुल दुबे से वार्ता कर उनको नगर पंचायत के रैन बसेरा में ठहराया गया जहां उनके खाने पीने साथ लेटने का बंदोबस्त किया गया।इस दौरान दंपति ने समाजसेविक व नगर पंचायत के अधिकारियों का आभार जताया है।, वही मंगलवार को औषधि दवा लेकर वापस अपने गांव लौटने की बात कही है।,

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..