कानपुर28अप्रैल25पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे: रोड पर झंडे को चिपकाया फिर जूते चप्पल पहनकर खड़े हुए लोग
कानपुर शिवराजपुर : पहलगाम में हुए नरसंहार से पूरे देश में पाकिस्तान खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है देश के हर जनपद में चारों तरफ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे।,स्थानीय प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान खिलाफ कड़ा विरोध किया और आतंकी हमले का जवाब देश के प्रधानमंत्री से आतंकियों खिलाफ कड़ी मांग कर रहे है।,
रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ शिवराजपुर शिवली रोड पर भाजपाइयों व स्थानीय प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर पाकिस्तान का पुतला फूंका है।, भाजपा मंडल महामंत्री अनुभव उर्फ मन्नी त्रिवेदी ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश फैला है,स्थानीय लोगों ने शिवली रोड तिराहे पर पाकिस्तान का झंडा जमीन में चिपकाकर उसपर कई जूते मारकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए है।, साथ ही पहलगाम में मारे गए कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देकर सभी 26 मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।,स्थानीय लोगों ने आतंकी संगठन पर कड़ी निंदा की है।,उन्होंने बताया कि जब तक 26 लोगों का बदला नहीं लिया जाएगा तब तक देश के लोगों को शांति नहीं मिलेगी।,इस दौरान मन्नी पंडित शुभम् बाजपेयी,मोहित शुक्ला,दीपक सेंगर,रानू तिवारी,सूरज कटियार,सत्येंद्र राठौर,शिवा अग्रवाल,हर्षित मिश्रा,कमलेश तिवारी,राघव दीक्षित,शानू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..