October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*

कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*

*कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*

*केडीए विभाग में सक्रिय गैंग पर नहीं है किसी का दबाव, खुलेआम करवा रहे बड़े स्तर पर अवैध निर्माण कार्य*

*जहां योगी सरकार में सरकारी विभागों में कार्यरत भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्यवाही के लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं तो वहीं कानपुर विकास प्राधिकरण में बेख़ौफ़ मनमानी तरीके से अधिकारियों द्वारा खुलेआम मोटी रकम लेकर भ्रष्टाचार चरम पर चल रहा है*

*केडीए विभाग द्वारा 2006 में अंबेडकर नगर में प्लॉट आवंटित मामले में बड़ी धांधली को दबाया गया*

*तो वहीं आज तक केडीए विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भ्रष्टाचारियों पर नहीं हुई कोई कड़ी कार्यवाही*

*प्लॉट किसी और के नाम आवंटित हुआ पूरी धनराशि भुगतान होने के बाद, स्टाम्प पेपर पर रजिस्ट्री किसी और की फ़ोटो के साथ कर दिया गया*

*प्लॉट आवंटित के असली हकदार दबौली निवासी प्रद्युम्न सिंह और उसकी पत्नी को आज तक नहीं लगने दी गई है भनक*

*सूत्रों अनुसार केडीए विभाग में बाबू के पद पर कार्यरत विनीता तिवारी की मिलीभगत से स्टाम्प पेपर में की गई जालसाजी*