May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर23मई2023*वर्तमान कैलेण्डर की प्रथम संभागीय परिवहन प्राधिकरण, कानपुर की बैठक सम्पन्न हुयी।

कानपुर23मई2023*वर्तमान कैलेण्डर की प्रथम संभागीय परिवहन प्राधिकरण, कानपुर की बैठक सम्पन्न हुयी।

कानपुर23मई2023*वर्तमान कैलेण्डर की प्रथम संभागीय परिवहन प्राधिकरण, कानपुर की बैठक सम्पन्न हुयी।

आज दिनांक 23.05.2023 डा0 राज शेखर, आयुक्त, कानपुर मण्डल, कानपुर की अध्यक्षता में वर्तमान कैलेण्डर की प्रथम संभागीय परिवहन प्राधिकरण, कानपुर की बैठक सम्पन्न हुयी। उक्त बैठक में डा0 विजय कुमार, उप परिवहन आयुक्त(परिक्षेत्र), कानपुर, श्री अतुल कुमार अपर जिलाधिकारी(नगर) एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में विचारोपरान्त मुख्य रूप से निम्न निर्णय एवं दिये गये निर्देश इस प्रकार है –

1- बैठक में सचिव, संभागीय परिवहन प्राधिकरण को प्रतिनिधानित शक्तियों के तहत परमिट संबंधित कार्यो के अवलोकन किया गया। पाया गया कि काफी संख्या में जनभार वाहन (ट्रकों) के विभिन्न प्रकार के परमिट संबंधित कार्य किए जा रहा है।

इस संबंध में प्रदूषण के दृष्टिगत इन वाहनों की आयु सीमा के संबंध में पूछने पर सचिव, संभागीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि केवल नेशनल परमिट से आच्छादित भार वाहनों की आयु सीमा निर्धारित है। आल यूपी भार वाहनों (ट्रकों) हेतु राज्य सरकार द्वारा कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।

इस संबंध में मण्डलायुक्त, कानपुर/अध्यक्ष, संभागीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा प्रदूषण को कम करने के दृष्टिगत ऐसे वाहनों की आयु सीमा निर्धारित किए जाने हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।

2- वाहनों से उत्सर्जित होने वाले प्रदूषण के सम्बन्ध में चिन्ता व्यक्त करते हुए बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा सभी प्रकार के वाहनों के संबंध मंे जानकारी प्राप्त की गयी और आयु सीमा पूरी कर चुकी वाहनों के निस्तारण के बारे में पूछा गया।

सचिव, संभागीय परिवहन प्राधिकरण, कानपुर द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा पुराने वाहनों के निस्तारण हेतु स्क्रैप पालिसी लायी गयी है। इस पालिसी के अन्तर्गत कानपुर संभाग में 02 स्कैप सेन्टर खोले गए है और कई अन्य स्क्रैप सेन्टर खोले जाने की कार्यवाही चल रही है।

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि फिलहाल 15 साल पुरानी समस्त सरकारी वाहनों को स्क्रैप किए जाने का निर्णय लिया गया है तथा कानपुर मण्डल में लगभग 1300 सरकारी वाहन 15 साल पुराने है।

इस पर मण्डलायुक्त ने सचिव, संभागीय परिवहन प्राधिकरण, कानपुर को कानपुर मण्डल के जिलाधिकारी अपने-अपने जिलो के सभी सरकारी विभागो के 15 साल पुराने सरकारी वाहनों के स्क्रैप कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराये एवं मासिक रूप से स्वयं इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए।

3- बैठक में मण्डलायुक्त ने पर्यावरण की स्वच्छता के दृष्टिगत मंडल के सभी जनपदों में सी0एन0जी0 आटोरिक्शा के अधिकाधिक उपयोग के निर्देश दिए और साथ ही परमिट एरिया/रूट का वायलेशन करने वाले तथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों के परमिट निलम्बित/निरस्त करने को कहा।
*………………*

About The Author

Taza Khabar